उत्तराखंड: 1 जिले में 1 ही दिन में 1.34 करोड़ की दारू पी गए लोग..2 मिनट में पढ़िए ये खबर
शराब बिक्री के इन आंकड़ों के बारे में पढ़कर आपको हैरानी होगी। उत्तराखंड के एक जिले का ये हाल है।
May 5 2020 3:33PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में 4 मई को शराब के ठेके खुले। 1 दिन में शराब की बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। अकेले देहरादून में एक ही दिन में शराब की इतनी बिक्री होगी कि ब्रांडेड शराब का स्टॉक लगभग खत्म हो गया है। देहरादून जिले के आंकड़ों को पढ़कर आपको हैरानी होगी। अकेले देहरादून में 1 दिन में एक करोड़ 34 लाख रुपए की शराब की बिक्री हुई है। जी हां यह आंकड़ा सिर्फ देहरादून का है, जरा सोचिए पूरे उत्तराखंड में कितने करोड़ की शराब 1 दिन में भी की होगी? देहरादून जिला के आबकारी रमेश बंगवल ने बताया कि सोमवार को देहरादून जिले में 1 करोड़ 34 लाख का रिवेन्यू शराब से मिला है। हर जगह शराब की दुकानें खुली है लेकिन शराब की दुकानों के बाहर लंबी लंबी लाइनों के लगने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। हां इतना जरूर है कि अब तक शराब के ठेकों के बाहर किसी भी तरीके के लड़ाई झगड़े की खबर सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें - देहरादून में एक ही दिन में बिक गई इतनी शराब..ब्रांडेड दारू का कोटा खत्म हो गया
अब शराब के शौकीनों के लिए दुखद खबर यह भी है कि उत्तराखंड में सरकार शराब पर टैक्स लगाने जा रही है और इस टैक्स का नाम होगा कोरोना टैक्स। जी हां खबर है कि उत्तराखंड में शराब के दामों में 60 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। यानी जो बोतल पहले 1000 की थी, वो बोतल अब 1600 तक की हो जाएगी। जिस तरीके से दिल्ली सरकार ने शराब पर कोरोना टैक्स लगाया है, ऐसा ही कुछ उत्तराखंड सरकार भी कर सकती है। फिलहाल इतना जरूर है कि उत्तराखंड में शराब के ठेके खुलने का और दूसरा दिन है। आज कितनी बिक्री होगी यह तो कल पता चलेगा लेकिन अभी जो खबर सामने आई है वह यह है कि देहरादून के लोग एक दिन में एक करोड़ 34 लाख की शराब पी गए।