image: Almora leopard in khatyari village

उत्तराखंड: दिन दहाड़े गांव में घुसा गुलदार, मचा हड़कंप..देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो

काफी देर तक गुलदार झाड़ियों में छिपा रहा इस बीच शोर गुल के बीच गुलदार वहां से निकल गया ओर आबादी क्षेत्र के गलियों में उसने दौड़ लगा दी। देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो
May 6 2020 3:10PM, Writer:अल्मोड़ा से हरीश की रिपोर्ट

लॉक डाउन के दौरान जब लोग घरों में दिख रहे हैं वहीं जंगली जानवरों की घुमक्कड़ी आबादी क्षेत्रों में दिखाई दे रही। नगर के आसपास के गांवों में लगातार अपनी धमक दिखा रहा गुलदार बुधवार को शहर से लगे खत्याड़ी गांव मे एक घर में घुस गया लोगों द्वारा शोरगुल मचाने के बाद गुलदार पहले झांड़ियों में छुप गया बाद में वहां से निकल कर पुन: एक घर के निचले कमरे यानी गोठ में छुप गया। वन विभाग की टीम जाल, पिंजरा और ट्रैंकुलाइज गन लेकर मौके पर पहुंची है और गुलदार को पकड़ने का प्रयास कर रही है। फिलहाल मौके पर भारी भीड़ दिख रही है। पुलिस के जवान भी मौके पर हैं। खत्याड़ी के पूर्व प्रधान हरीश सिंह कनवाल ने बताया कि सुबह नौ बजे गुलदार उनके पुराने मकान के गोठ में घुस गया। शोरगुल सुनकर वह घर से 100 मीटर दूर झाड़ियों में छिप गया। तब तक वन विभाग से रेंजर संचिता वर्मा ,केएन पांडे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी पहुंच गए थे। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: देखते ही देखते अजगर को ही निगल गया किंग कोबरा..वायरल हुआ वीडियो
काफी देर तक गुलदार झाड़ियों में छिपा रहा इस बीच शोर गुल के बीच गुलदार वहां से निकल गया ओर आबादी क्षेत्र के गलियों में उसने दौड़ लगा दी । इससे पूरे क्षेत्र में दहशत मच गयी। हालांकि कुछ दूर दौड़ने के बाद गुलदार पहले जिस पुराने मकान में घुसा था वहीं घुस गया। इसके बाद वन विभाग ने दरवारे पर जाल लगा दिया। झ़ाड़ियों ने निकलने के दौरान सुंदर सिंह नाम का एक व्यक्ति उसकी चपेट में आते आते बचा और जमीन पर गिर जाने से उसका पांव भी चोटिल हो गया। रेंजर संचिता वर्ता ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर है और गुलदार को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home