उत्तराखंड: आर्मी ट्रेनिंग से छुट्टी पर आये पवन नेगी ने की ख़ुदकुशी, गांव में पसरा मातम
पवन सिंह नेगी ने आत्महत्या क्यों की इस बात का अब तक खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इतना जरूर है कि उसके घर में मातम पसरा हुआ है।
May 7 2020 2:17PM, Writer:rajya sameeksha desk
उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यह बात तो आपको पता होगी कि उत्तराखंड में है हर साल सैकड़ों युवा सेना में भर्ती होते हैं। सेना भर्ती के बाद 9 महीने तक ट्रेनिंग होती है और उसके बाद युवक सैनिक बनकर देश की रक्षा के लिए निकल पड़ते हैं। 9 महीने के दौरान जो ट्रेनिंग होती है उसे रिक्रूट कहा जाता है। उत्तराखंड में सेना के रिक्रूट के दौरान छुट्टी पर आए युवक की खुदकुशी से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि रिक्रूट पंखे पर फंदे से लटका मिला है। दरअसल रिक्रूट लॉकडाउन से पहले घर आया था लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के बाद वह ट्रेनिंग पर वापस नहीं जा पाया। युवक का नाम पवन सिंह नेगी बताया जा रहा है जो की पौड़ी गढ़वाल जिले के पाबो ब्लॉक का रहने वाला था। पवन सिंह नेगी ने आत्महत्या क्यों की इस बात का अब तक खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इतना जरूर है कि उसके घर में मातम पसरा हुआ है। पूरे इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गई है और हर किसी के दिल में बस यही सवाल है कि आखिर पवन ने खुदकुशी क्यों की।