image: Protest against Liquor shop opening in dewal chamoli

उत्तराखंड: शराब की दुकानें खुलने का विरोध शुरू, अनशनकारियों ने किया भूख हड़ताल का एलान

गिरफ्तार होते हुए ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने जेल में भी भूख हड़ताल करने का एलान किया। सभी अनशनकारियों को थाने लाया गया
May 7 2020 4:56PM, Writer:mohan giri, tharali

उत्तराखंड में कुछ दिन पहले शराब की दुकान है खोली गई हैं। लेकिन अब पहाड़ में शराब के ठेके खुलने का विरोध शुरू हो गया है। खबर चमोली जिले से है। देवाल स्थित शराब की दुकान को बन्द कराए जाने की मांग पर ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में कल से दुकान के बाहर धरने पर बैठे आंदोलनकारियों को आज पुलिस ने जबरन धरनास्थल से उठा लिया। पुलिस ने अनशनकारियों से वार्ता करने की कोशिश की लेकिन वार्ता असफल रहने पर उपजिलाधिकारी थराली और थानाध्यक्ष धरनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ब्लॉक प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद 10 अन्य अनशनकारियों ने शराबबंदी के समर्थन में स्वयं ही गिरफ्तारी दी इस दौरान ,पुलिस और उपजिलाधिकारी थराली की भी अनशनकारियों के साथ तीखी नोंक झोंक हुई। गिरफ्तार होते हुए ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने जेल में भी भूख हड़ताल करने का एलान किया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: थल की बाज़ार के बाद इस गीत से धमाल मचाएंगे बीके सामंत..तैयार है ‘बिंदुली’
सभी अनशनकारियों को थाने लाया गया ,जहां सभी अनशनकारियों पर लॉकडाउन के उलंघन का मुकदमा पंजीकृत कर उनका मेडिकल कराया गया। देवाल स्थित शराब की दुकान के अनुज्ञापि जगदीश पंवार द्वारा भी थाना थराली में अनशनकारियों के विरुद्ध शराब की दुकान को बंद कराए जाने औऱ बन्द के दौरान हुए नुकसान संबंधी तहरीर दी गयी है। इस पूरे प्रकरण में आबकारी निरीक्षक रविन्द्र डिमरी का कहना है कि अनशनकारियों द्वारा दिया गया धरना अवैध है। ओवररेटिंग की शिकायत पर आबकारी निरीक्षक रविन्द्र डिमरी ने बताया कि उनके द्वारा शराब की दुकानों का निरीक्षण किया जाएगा। वहीं इस पूरे प्रकरण पर थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा देवाल प्रमुख सहित अन्य 10 लोगो के विरुद्ध लॉकडाउन के उलंघन में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home