अभी-अभी: उत्तराखंड में 2 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले
उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार जिले और उधम सिंह नगर जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित एक-एक मरीज मिले हैं।
May 8 2020 5:39PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार जिले और उधम सिंह नगर जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित एक-एक मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। खासतौर पर हरिद्वार जिले की बात करें तो बीते 19 दिनों से यहां कोई भी कोरोनावायरस मरीज सामने नहीं आया था। अभी हरिद्वार रेड जोन में है और माना जा रहा था कि हरिद्वार जिला कोरोनावायरस वायरस के ऑरेंज जोन में आयेगा। किसी जिले में अगर कोरोनावायरस का कोई मरीज सामने आया है..इसके बाद अगर वहां 21 दिन तक कोई भी कोरोनावायरस संक्रमित मरीज ना दिखे, तो वह जिला ऑरेंज जोन में आ जाता है। अगर लगातार 28 दिन तक वहां कोई कोरोनावायरस संक्रमित मरीज ना दिखे तो वह जिला कोरोनावायरस संक्रमण के ग्रीन जोन में आ जाता है। लेकिन खबर है कि यहां आज ही एक नया कोरोनावायरस संक्रमित मरीज सामने आया है। उधर उधमसिंह नगर जिला ऑरेंज जोन में है लेकिन यहां भी आज एक कोरोनावायरस संक्रमित मरीज के मिलने की खबर है। हमारी आप से अपील है कि कोरोनावायरस संक्रमण के दौर में घर पर रहे और नियमों का पालन करें। आगे पढ़िये.. सभी जिलों से कोरोना वायरस अपडेट..
(Coronavirus in uttarakhand)
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 34
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 09
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00