image: Gauchar female teacher gave Rs 1.5 lakh in PM Cares fund

जय देवभूमि: 57 साल की महिला का नेक काम, कोरोना पीड़ितों के लिए दिए डेढ़ लाख रुपये

कमला नेगी...राजकीय इंटर कालेज लंगासू में सेवारत 57 वर्षीय कमला देवी ने कोरोना पीड़ितों के लिए डेढ़ लाख रुपये दान किए।
May 15 2020 1:04PM, Writer:जितेन्द्र पंवार

उत्तराखंड के चमोली जिले की महिलाएं वास्तव में गजब हैं। ये महिलाएं समाज के लिए प्रेरणा बन रही हैं। आज बात 57 साल की कमला नेगी की करते हैं। कोरोना महामारी के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे देश के मौजूदा हालातों को देखते हुए कर्णप्रयाग तहसील के झिरकोटी गांव निवासी 57 वर्षीय कमला नेगी ने आज डेढ़ लाख रुपये प्रधानमंत्री केयर्स फंड में जमा कर देश हित मे नेक कार्य किया है। ये हैं 57 साल की कमला नेगी...राजकीय इंटर कालेज लंगासू में सेवारत 57 वर्षीय कमला देवी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण देश मे कई ऐसे लोग है जो बेरोजगार हो गए हैं, जिससे उनके आगे जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। कमला नेगी का कहना है कि ‘ऐसे लोगो की पीड़ा को देखते हुये मन में उनकी मदद करने का विचार आया। आगे पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें - देवप्रयाग में फंसा रूस का युवक बना हनुमान भक्त, बताई दिल छूने वाली बातें
कमला नेगी ने एक लाख पचास हजार रुपये की धनराशि गौचर के सेंट्रल बैंक से प्रधानमंत्री केयर्स फंड में चैक द्वारा जमा की है। आपको बता दें कि इससे पहले भी चमोली जिले की महिलाओं ने कोरोना से जंग में बढ़चढ़ कर योगदान दिया। कमला देवी ने बताया कि मेरे द्वारा दी गयी यह छोटी सी धनराशि निर्धन व असहाय लोगो की मदद के लिए संजीवनी का कार्य करेगी। कोरोनावायरस संकट के इस दौर में आर्थिकी से जूझ रहे निर्धनों की मदद के लिए इससे पूर्व गौचर नगर पालिका क्षेत्र की दो दानी महिलाओ द्वारा बड़ी धनराशि पीएम केयर्स फंड में जमा कराई जा चुकी है। कमला देवी जैसी महिलाएं वास्तव में देवभूमि की शान हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home