image: DGP anil kumar raturi video message about uttarakhand people

उत्तराखंड लौट रहे लोगों को DGP का संदेश, नियम तोड़े तो होगी कार्रवाई..देखिए वीडियो

उत्तराखंड के डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों को कड़ा संदेश दिया है। देखिए वीडियो
May 16 2020 4:33PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

ये बात सच है कि जैसे जैसे प्रवासी उत्तराखंड लौट रहे हैं, वैसे वैसे ही कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। अब उत्तराखंड वापस आ रहे प्रवासियों के लिए अनिल कुमार रतूड़ी, DGP ने निर्देश दिए हैं। क्वारेंटाइन के नियमों का पालन करें, उल्लंघन करने पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अन्तर्गत होगी कार्रवाई। उल्लंघन करने वालों की सूचना Dial 112 पर देने की जनता से की अपील। उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है। ‘उत्तराखण्ड के वासियों को नमस्कार, जैसा आप लोग अवगत है, वर्तमान समय में COVID-19 कोरोना की महामारी से समस्त देश, प्रदेश एवं विश्व इस समय जूझ रहा है। हमारे प्रान्त में भी आप सबके सहयोग से इस महामारी की बीमारी को नियंत्रण में रखने के हर सम्भव प्रयास तंत्र द्वारा किये जा रहे हैं। वर्तमान में जो हमारे प्रदेश के प्रवासी नागरिकों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाने की कार्यवाही प्रचलित है। इसी क्रम में काफी संख्या में प्रवासी अपने गांव या शहर में वापस आ चुके हैं। जो वापस आने के लिए प्रक्रिया है उसमें एक महत्वपूर्ण बिन्दु होम क्वांरटाइन का है। उसका मकसद ये है कि वापस आने पर 14 दिन तक होम क्वांरटाइन में अपने अपने घर पर रहना अनिवार्य है क्योंकि इससे संक्रमण को फैलने से रोका जाएगा। आगे भी पढ़िए और डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी का वीडियो भी देखिए

यह भी पढ़ें - ब्रेकिंग: उत्तराखंड में 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव..2 जिलों से बुरी खबर..88 हुआ आंकड़ा
जो व्यक्ति इस होम क्वांरटाइन को गैर जिम्मेदाराना तरीके से यदि तोड़ के बाहर आते हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में कार्यवाही हो सकती है । डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी का कहना है कि मेरा यह अनुरोध है आप सभी से विशेष तौर से जो होम क्वांरटाइन हो रखे हैं हमारे प्रवासी भाई बंधु कि आप कृपया 14 दिन अनिवार्य रूप से होम क्वांरटाइन का विधिवत पालन करें और मेरा आम नागरिकों से यही अनुरोध है। यदि कहीं ऐसा होता है कि किसी को आपको लगता है कि इन लोगों ने उल्लंघन किया है। इस संदर्भ में आप पुलिस का जो नंबर है डायल 112 उस पर आप सूचना दे सकते हैं। डिटेल देते हुए और पुलिस कंट्रोल रूम फिर संबंधित जनपद के थाने और प्रशासन को अवगत कराएगा और नियम अनुसार ऐसे लोगों के विरुद्ध जो विधि अनुसार कार्यवाही वो भी की जाएगी। मेरा आप सभी से अनुरोध है। ये एक बहुत कठिन दौर है। हम सब ये चाहते हैं कि आप का स्वास्थ अच्छा रहे । पूरे प्रदेश का स्वास्थ अच्छा रहे। हमारे देश का स्वास्थ अच्छा रहे। समस्त मानवीय जो समाज है उसका स्वास्थ अच्छा रहे उसके दृष्टिगत सब लोग ये सहयोग करें। टीम भावना से काम करें और क्वांरटाइन का उल्लंघन ना करें। नहीं तो जो विधिवत कानूनी कार्यवाही है वो होगी डायल 112 नम्बर पर इसकी सूचना दी जा सकती है।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home