अभी-अभी: उत्तराखंड में 4 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव...126 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां चार युवक कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं।
May 20 2020 10:56PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण अपने तेवर दिखा रहा है। लगातार बढ़ते मामलों से हर जिले में हड़कंप मचा हुआ है। अब उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से बुरी खबर सामने आई है। टिहरी गढ़वाल जिले में मुंबई से आए चार युवक कोरोनावायरस से संक्रमित बताए गए हैं। एक न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक ये चारों युवक टिहरी गढ़वाल के भिलंगना के रहने वाले हैं। चिंता की बात यह है कि आज ही टिहरी गढ़वाल में कोरोनावायरस संक्रमण के 5 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही आप समझ सकते हैं कि पहाड़ों में है कोरोनावायरस संक्रमण कितने बुरे तरीके से फैल रहा है। अब उत्तराखंड में सिर्फ 3 जिले बचे हैं जहां अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के के सामने नहीं आए हैं। इनमें रुद्रप्रयाग चंपावत और पिथौरागढ़ जिले शामिल है। आगे हम आपको हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमण के लेटेस्ट आंकड़े बता रहे हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में इन 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस को मिलाकर अब तक कोरोनावायरस के 126 मामले सामने आ चुके हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 03
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 47
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 25
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 05
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 27
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 04