गढ़वाल: हाईवे पर चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान..देखिए वीडियो
हादसे में कार ड्राइवर की जान तो बच गई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। ड्राइवर के पास दिल्ली लौटने का साधन भी नहीं था, ऐसे वक्त में पुलिस ने उसकी मदद की और उसे दूसरी गाड़ी से दिल्ली भेज दिया...देखिए वीडियो
May 23 2020 7:50PM, Writer:komal
कोटद्वार में गुमखाल-दुगड्डा के बीच में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगते ही चालक ने कूदकर जान बचाई। इसी बीच पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई और देखते ही देखते जलकर राख हो गई। शुक्र है कि ड्राइवर समय रहते कार से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। हादसे के वक्त कार में ड्राइवर के अलावा कोई नहीं था। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर हुआ। जहां पौड़ी की तरफ से लौट रही कार में अचानक आग लग गई। कार पर हरियाणा की नंबर प्लेट लगी थी। जैसे ही कार जयहरीखाल कॉलेज के पास पहुंची बोनट से आग की लपटें निकलने लगीं। ये देख ड्राइवर बुरी तरह घबरा गया। उसने आव देखा ना ताव और झट से कार से कूद गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताई जा रही है। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - ये सिर्फ शुरूआत है..जून में ब्लास्ट होगा कोरोना बम, शोधकर्ताओं ने दी बहुत बड़ी चेतावनी
बाद में ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। कार के ड्राइवर का नाम सुरेश बताया जा रहा है। उसने बताया कि वो पौड़ी से दिल्ली वापस जा रहा था, तभी जयहरीखाल कॉलेज के पास कार में आग लग गई। खैर हादसे में सुरेश की जान तो बच गई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। सुरेश के पास वापस लौटने का साधन भी नहीं रहा, तब पुलिस ने ड्राइवर की मदद की और उसे दूसरी गाड़ी से वापस सुरक्षित उसके घर भेज दिया।