उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस ने तोड़ दिए तमाम रिकॉर्ड...इन 6 बातों ने दे दिया खतरे का सिग्नल
आज के ये 6 प्वॉइंट जरूर पढ़िए। सबसे खतरनाक बात ये है कि नैनीताल जिले के आंकड़ें पढ़ना आपके लिए बेहद जरूरी है।
May 23 2020 8:44PM, Writer:rajya sameeksha desk
यूं समझ लीजिए कि आज उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण ने बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। अब उत्तराखंड में कोई भी जिला ऐसा नहीं बचा हुआ, जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ना हो। आइए आपको बताते हैं कि एक ही दिन में उत्तराखंड में कोरोना वायरस में तमाम पुराने रिकॉर्ड कैसे तोड़ दिए।
1- देहरादून में आज कोरोनावायरस संक्रमण के 8 मामले सामने आए..इनमें से 2 लोग दिल्ली से आए थे, 1 राजस्थान से 2 मुंबई से और एक गुरुग्राम से।
2- हरिद्वार में आज 1 मामला कोरोनावायरस संक्रमण का सामने आया.. बताया जा रहा है कि वह मरीज सहारनपुर से उत्तराखंड आया था।
3- नैनीताल जिले में 55 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। सभी के सभी महाराष्ट्र से ट्रेन से हरिद्वार आए थे। इसके बाद वो बस से हल्द्वानी पहुंचे थे।
4- उधम सिंह नगर जिले में तीन मामले कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आए इनमें से 2 लोग गुजरात से आए थे और एक मरीज मुंबई से लौटा था।
5- रुद्रप्रयाग में 3 मामले सामने आए और तीनो के तीनो नई दिल्ली से वापस लौटे हैं।
6-पौड़ी गढ़वाल में 2 नए मरीज पाए गए हैं और दोनों के दोनों महाराष्ट्र से वापस लौटे हैं।