अभी अभी: ऋषिकेश एम्स में सामने आए कोरोना के 5 नए मामले..एम्स का नर्सिंग ऑफिसर भी संक्रमित
उत्तराखंड से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश एम्स में 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
May 24 2020 3:31PM, Writer:rajya sameeksha desk
उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश एम्स में 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सबसे बड़ी बात ये है कि इनमें से एक एम्स का एक हेल्थ केयर वर्कर भी शामिल है। ईटीवी की खबर के मुताबिक एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि संस्थान के नेफ्रोलॉजी विभाग में काम करने वाले 25 साल के पुरुष नर्सिंग ऑफिसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि नर्सिंग ऑफिसर ऋषिकेश के शिवाजी नगर का ही रहने वाला है। उसकी ट्रेवल हिस्ट्री के मुताबिक वो 7 से 20 मई तक खटीमा में रहा। यहां से वापस आने के बाद उसका सैंपल लिया गया और उसके बाद उसे होम क्वारेंटीन किया गया। बताया जा रहा है कि रविवार को आई सैंपल रिपोर्ट में नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके अलावा दिल्ली के रहने वाला एक ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि वो 22 मई को चमोली के 6 प्रवासियों को टैक्सी से लेकर यहां पहुंचा था। खास बात ये है कि प्रवासियों में 4 के सैंपल जांच में पॉजिटिव पाये गये थे।
यह भी पढ़ें - BREAKING: उत्तराखंड के 1 ही जिले में 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव..297 पहुंच गया आंकड़ा!
कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है। अकेले नैनीताल जिले की स्थिति बेहद चिंताजनक है। बताया जा रहा है कि नैनीताल जिले में आज भी 55 से ज्यादा नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक खबर के मुताबिक ये बताया जा रहा है। उधर एक और न्यूज वेबसाइट के हवाले से खबर है कि उत्तराखंड में आंकड़ा 297 पहुंच गया है। हालांकि इन मामलों में अभी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट का इंतजार है। आपको बता दें कि कल ही नैनीताल जिले में 55 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मामला सामने आने के बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। जिन लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है वो सभी महाराष्ट्र से ट्रेन में सवार होकर हल्द्वानी आए थे। बाद में यहां से बस के जरिए हल्द्वानी पहुंचाए गए। जिस ट्रेन से ये लोग आए थे उसमें कुल 1400 लोग सवार थे। ऐसे में सोचिए 57 कोरोना संक्रमितों के साथ आने वाले ये लोग इस वक्त कितने बड़े खतरे से जूझ रहे होंगे।