image: Uttarkashi Quarantined youth died in doon hospital

उत्तराखंड: क्वारेंटाइन किए गए युवक की अस्पताल में मौत, गाजियाबाद से पैदल घर लौटा था

गाजियाबाद से लौटे युवक को पुरोला के क्वारेंटीन सेंटर में ठहराया गया था। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे उत्तरकाशी (Uttarkashi Quarantine Center Youth died) से देहरादून लाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई...
May 28 2020 4:46PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में क्वारेंटीन सेंटरों की व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। क्वारेंटीन सेंटरों की बद्इंतजामी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन सेंटरों में रहने वाले प्रवासी खुद को सुरक्षित नहीं मान रहे, प्रवासियों के साथ अनहोनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला देहरादून का है। जहां उत्तरकाशी के युवक की दून अस्पताल में मौत हो गई। ये युवक क्वारेंटीन सेंटर में रह रहा था। उसे सीने में दर्द की शिकायत के बाद दून हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एक न्यूज वेबसाइट में मिली जानकारी के मुताबिक युवक यूपी के गाजियाबाद से अपने दो साथियों संग पैदल चलकर 19 मई को पुरोला पहुंचा था। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग में दुकानदार कोरोना पॉजिटिव, सील हुआ गांव..उत्तराखंड में टोटल 494
तीनों युवकों को गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में क्वारेंटीन किया गया था। इसी दौरान एक युवक की तबीयत खराब हो गई। उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई। आनन-फानन में युवक को पुरोला के सीएचसी ले जाया गया। हालत में सुधार ना होने पर युवक को 26 मई को हायर सेंटर दून अस्पताल भेज दिया गया। पिछले दो दिन से वो यहीं भर्ती था। बुधवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक युवक को उल्टी दस्त की शिकायत थी। उसे इलाज के लिए उत्तरकाशी से दून रेफर किया गया था, लेकिन युवक की हालत बिगड़ती चली गई। युवक की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक के दोनों साथी इस वक्त क्वारेंटीन सेंटर में हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home