कोरोनावायरस: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा अस्पताल में भर्ती
बताया जा रहा है कि संबित पात्रा कोरोनावायरस (Coronavirus Sambat Patra) संक्रमण की चपेट में है। संबित पात्रा मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के आईसीयू नंबर 7 में भर्ती हैं
May 28 2020 4:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि संबित पात्रा कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में है। संबित पात्रा मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के आईसीयू नंबर 7 में भर्ती हैं। फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है। आपको बता दें कि संबित पात्रा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के साथ-साथ एक सर्जन भी है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक संबित पात्रा को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले ही संबित पात्रा अपने ट्विटर अकाउंट पर एक्टिव थे। उन्होंने बीजेपी की एक प्रेस कांफ्रेंस का ट्वीट भी रिट्वीट किया था। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर संबित पात्रा के 4.4 मिलीयन फॉलोअर्स है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग में दुकानदार कोरोना पॉजिटिव, सील हुआ गांव..उत्तराखंड में टोटल 494
संबित पात्रा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद शुभचिंतक उनके स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। दिल्ली में बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट किया है कि आप जल्दी ठीक हो।