अभी अभी: उत्तराखंड में 13 मरीज कोरोना पॉजिटिव, रुद्रप्रयाग से 5...टोटल हुए 729
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। अब उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित (Coronavirus in uttarakhand) मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 729 हो गया है।
May 30 2020 8:33AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। अब उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 729 हो गया है। इनमें से ऋषिकेश में 6 लोग कोरोनावायरस संक्रमित बताए गए हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में 5 नए कोरोनावायरस संक्रमण के केस सामने आए हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी और हरिद्वार से भी एक-एक मरीज का सैंपल पॉजिटिव आया है। कुल मिलाकर उत्तराखंड में टोटल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 729 पहुंच गया है। इनमें से एम्स की 25 साल की लैब असिस्टेंट कोरोनावायरस संक्रमित पाई गई है। ऋषिकेश की बैराज कॉलोनी की रहने वाली 17 साल की युवती भी कोरोनावायरस संक्रमित पाई गई है। इसके अलावा ऋषिकेश के शिवाजी नगर से 30 साल की युवती, गुमानीवाला से 32 साल का युवक और जौलीग्रांट से 29 साल का युवक भी कोरोनावायरस संक्रमित बताया गया है। रुद्रप्रयाग के खांकरा का 32 साल का युवक, बसुकेदार का 26 साल का युवक, सिमलसारी का 32 साल का युवक, धारकोट का 28 साल का युवक और रुद्रप्रयाग के ऊंचाढूंगी का 24 साल का युवक भी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। आगे देखिए हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से दुखद खबर..एक ही परिवार में मां, पिता और बेटा कोरोना वायरस पॉजिटिव
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 729 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 45
ऋषिकेश में नए कोरोना पॉजिटिव केस- 06
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 16
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 11
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 164
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 49
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 224
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 28
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 21
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 70
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 62
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 15