अभी अभी- उत्तराखंड में 803 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले अनियंत्रित होते दिख रहे हैं। कुल मिलाकर 803 मामले सामने आ चुके हैं।
May 31 2020 1:29PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। एक खबर के मुताबिक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 803 हो गई है। जी हां बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में 54 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही बड़ी खबर ये भी सामने आ रही है कि दून अस्पताल में एक महिला डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद से उसके संपर्क में आए सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। उधर उत्तरकाशी जिले से खबर है कि वहां आज ही 6 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है। इन मरीजों में से एक युवती भी है, जिसकी उम्र 20 साल है। इसके अलावा युवकों में एक की उम्र 23 साल, दूसरे की उम्र 29 साल, तीसरे की उम्र 32 साल, चौथे युवक की उम्र 22 साल और पांचवे युवक की उम्र 34 साल है। फिलहाल अभी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट आने का इंतजार हो रहा है। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि आज किस जिले में कितने मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है।