अभी अभी: उत्तराखंड में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव..1355 पहुंचा आंकड़ा
इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus in uttarakhand) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1355 चला गया है।
Jun 7 2020 8:36PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में 2:00 बजे के बाद 14 नए मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1355 चला गया है। हालांकि 1355 मरीजों में से 528 मरीज ऐसे हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब वह स्वस्थ हैं। आज 2:00 बजे के बाद आए 14 मरीजों में से 1 देहरादून से है और 13 हरिद्वार से हैं। हरिद्वार में जो 13 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं उनमें से दो दिल्ली से आए हैं और 8 महाराष्ट्र से आए हैं। इसके अलावा 2 मरीज किसी कोरोना संक्रमित मरीज के कांटेक्ट में आने से कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमण के लेटेस्ट आंकड़े
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1355 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 73
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 33
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 33
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 46
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 369
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 135
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 323
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 43
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 44
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 22
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 121
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 90
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 29