image: 52 containment zones declared in 4 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना के 52 कंटेनमेंट जोन, पहाड़ में 10 हॉट स्पॉट..इन जगहों पर संभलकर जाएं

टिहरी जिले के 6 नए इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी के साथ टिहरी में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। पूरे प्रदेश के 4 जिलों में 52 इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं...
Jun 7 2020 8:32PM, Writer:कोमल नेगी

कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया जा रहा है। कल तक प्रदेश के 4 जिलों में 46 कंटेनमेंट जोन थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 52 हो गई है। नई टिहरी जिले में पहले दो कंटेनमेंट जोन थे। अब यहां के 6 और इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया। इसी के साथ टिहरी में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।
टिहरी का भाटी गांव और लामणीधार गांव पहले से कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में शामिल है। अब अखोरी गांव, जेलम गांव, ग्राम डूंग पट्टी, ग्राम ग्वाड़ामल्ला, क्यूंलागी गांव और जखन्याली गांव भी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। चलिए प्रदेश के दूसरे जिलों का हाल भी जान लेते हैं। सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन देहरादून जिले में हैं। यहां 23 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।
जिनमें गुरु रोड, बलराज कॉलोनी, एमडीडीए कॉलोनी का ईडब्ल्यूएस ब्लॉक, प्रेमबत्ता गली, सिंचाई विभाग कॉलोनी का डी-ब्लॉक, डांडीपुरा, रेसकोर्स, आदर्श नगर, शिवाजी नगर की गली नंबर 34, बीस बीघा कॉलोनी, विकासनगर का वार्ड नंबर-13 और वार्ड नंबर 19, फतेहपुर गांव, हरिपुरकलां, सर्कुलर रोड, ओम सार्थक अपार्टमेंट, ब्रह्मपुरी, कलिंगा कॉलोनी, बसंत विहार फेज-2, नवीन मंडी निरंजनपुर, रेलवे रोड ऋषिकेश, गांव गढ़ी मैचक और खुड़बुड़ा मोहल्ला की हरश्रीनाथ गली शामिल है।
आगे जानिए बाकी जिलों का हाल

हरिद्वार जिले में 19 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां खत्ता खेड़ी, सती मोहल्ला, मातावाला मोहल्ला, मोहम्मदपुर का वार्ड नंबर 12, मुंडा खेड़ा, दुर्गापुर, आदर्श नगर, डाबकी गांव, दादूपुर गांव, हजरत बिलाल मोहल्ला, अंबेडकर कॉलोनी, ग्रीन पार्क कॉलोनी, वैष्णवी अपार्टमेंट, जसविंदर एंक्लेव, अलावलपुर गांव, ग्राम धनौरी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी का वार्ड नंबर 5, मोतीपुर गांव और शिवालिक नगर कंटेनमेंट जोन है।
पौड़ी जिले में दो कंटेनमेंट जोन हैं। जिनमें पाबौ का पिपली गांव और चौबट्टाखाल का सतपाली पट्टी गांव शामिल है।
कंटेनमेंट जोन में पाबंदियां बरकरार रहेंगी। यहां लोगों से अग्रिम आदेश तक घरों में रहने को कहा गया है। क्षेत्र के बैंक, दुकानें और अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इलाके में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई प्रशासन कराएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home