image: List of coronavirus patient who are fit now in uttarakhand

अभी अभी: उत्तराखंड में 35 लोगों ने दी कोरोना को मात..देखिए हर जिले से लेटेस्ट आंकड़े

राहत भरी खबर यह है कि इन 1488 मरीजों में से 749 लोगों ने कोरोनावायरस से जंग जीती है। अभी अभी आई रिपोर्ट के मुताबिक कुल मिलाकर 35 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है।
Jun 9 2020 3:25PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़े अब तक 1488 पहुंच चुके हैं। लेकिन इस बीच राहत भरी खबर यह है कि इन 1488 लोगों में से 749 लोगों ने कोरोनावायरस से जंग जीती है। आज दोपहर 2:00 बजे आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज कुल मिलाकर 35 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। जिन 35 लोगों ने कोरोनावायरस से जंग जीती है उनमें 27 लोग देहरादून से हैं। इसके अलावा 7 लोग चमोली जिले से और एक व्यक्ति उत्तरकाशी जिले से है। यह बात सच है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है लेकिन उतनी ही जल्द ही मरीज रिकवर भी हो रहे हैं। आगे देखिए हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमण से उबर चुके लोगों की लिस्ट

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में 77 लोग कोरोना पॉजिटिव...1488 पहुंचा आंकड़ा
अल्मोड़ा के 62 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 18 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 23 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 27 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 139 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 45 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 216 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 16 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 21 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 3 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 98 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 63 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में अट्ठारह मरीज स्वस्थ हुए
कुल मिलाकर उत्तराखंड में 749 लोगों ने कोरोनावायरस से जंग जीती


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home