उत्तराखंड से बड़ी खबर..ऋषिकेश एम्स में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत
7 जून को मरीज को ऋषिकेश एम्स में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। बड़ी बात यह है कि वह कोरोनावायरस संक्रमित भी था।
Jun 10 2020 1:07PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स अस्पताल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि ऋषिकेश एम्स में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। 7 जून को मरीज को ऋषिकेश एम्स में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। उसे एम्स के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया गया था। वहां मरीज का कोरोना सैंपल लिया गया था और बीते सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। डॉक्टर के मुताबिक उसे निमोनिया के साथ-साथ सांस लेने में परेशानी थी। बड़ी बात यह है कि वह कोरोनावायरस संक्रमित भी था। बताया गया है कि वह नजीमाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। मरीज की उम्र 48 साल थी। आपको बता दें कि इस वक्त उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1500 को पार कर गया है। आगे देखिए हर जिले से कोरोना के लेटेस्ट आंकड़े
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: फर्जी पास लेकर हरियाणा से पहाड़ घूमने आए 4 लड़के, पुलिस ने सिखाया सबक
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1537 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 40
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 34
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 396
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 151
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 328
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 51
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 51
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 28
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 221
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 91
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 24