image: Dehradun 8 place containment zone free

देहरादून से आई अच्छी खबर, कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए 8 इलाके..लोगों को राहत

देहरादून के 8 इलाकों को कंटेनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इसी के साथ यहां लगी पाबंदियां भी खत्म हो गई हैं...आगे पढ़िए पूरी खबर
Jun 11 2020 2:10PM, Writer:कोमल नेगी

कोरोना संकट से जूझ रहे उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर देहरादून से आई है। यहां के 8 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर हो गए हैं। अब इन इलाकों के लोग भी लॉकडाउन में मिल रही छूट का फायदा उठा सकेंगे। जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकल सकेंगे। देहरादून के जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया है। उनमें गुरु रोड पटेलनगर, ए-टाइप बैराज कॉलोनी, ओम सार्थक सेवलाकलां, ईडब्ल्यूएस ब्लॉक-एमडीडीए कॉलोनी, आईएसबीटी, प्रेमबत्ता गली, संतोवाली घाटी वार्ड नंबर 43, नेगी तिराहा रेसकोर्स और डांडीपुर मोहल्ला शामिल हैं। इन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। जिसके बाद इन क्षेत्रों को 14 दिन के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। 14 दिन की अवधि पूरी होने बाद इन इलाकों को कंटेनमेंट लिस्ट से बाहर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें - देहरादून में अस्पताल से भागा कोरोना पॉजिटिव मरीज, पुलिस से भी कर दी हाथापाई
डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति के बाद 8 इलाकों को कंटेनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। यहां 14 दिन तक पूरी निगरानी रखी गई। जरूरत पड़ने पर सैंपल भी लिए गए। हालांकि देहरादून के दो नए इलाकों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है। जिनमें पूर्वी पटेलनगर और चमनपुरी शामिल हैं। दोनों कॉलोनियां पूरी तरह सील कर दी गई हैं। इस वक्त जिले में कुल 19 कंटेनमेंट जोन हैं। जहां लोगों की आवाजाही पर पाबंदी है। कंटेनमेंट जोन में जरूरत का हर सामान प्रशासन पहुंचा रहा है। इसके अलावा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे 236 लोगों को जिले में फेसेलिटी क्वारेंटीन में रखा गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home