वाह उत्तराखंड..आज 55 लोगों ने कोरोना को हराया, देखिए हर जिले से नए आंकड़े
आज पूरे दिन कुल मिलाकर 55 लोगों ने कोरोनावायरस को मात दी और स्वस्थ हुए। देखिए उत्तराखंड के हर जिले से लेटेस्ट आंकड़े
Jun 11 2020 9:37PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
लग रहा है कि उत्तराखंड अब कोरोनावायरस से जंग जीतेगा। आज आई स्वास्थ्य विभाग की दो अलग-अलग रिपोर्ट इस बात की तस्दीक भी कर रही है। उत्तराखंड में 50 फ़ीसदी से ज्यादा करोना संक्रमित मरीज अब स्वस्थ हैं। आज दोपहर आई रिपोर्ट के मुताबिक कुल 06 लोग कोरोनावायरस संक्रमण को मात दे चुके थे। अभी-अभी आई रिपोर्ट के मुताबिक 49 लोग कोरोनावायरस से मुक्त हो गए हैं। अब प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा 886 हो गया है जो कि 50 परसेंट से भी ज्यादा है। ये एक अच्छा संकेत है। आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक उत्तराखंड में 1655 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हुए लेकिन इससे उबरने की रफ्तार भी उतनी ही तेज है। आधे से ज्यादा लोगों ने कोरोनावायरस को मात दी है और अभी आंकड़ा 886 पहुंच गया है। आगे देखिए उत्तराखंड के हर एक जिले के आंकड़े
यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में 18 लोग कोरोना पॉजिटिव..1655 पहुचा आंकड़ा
अल्मोड़ा के 67 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 18 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 28 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 30 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 194 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 75 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 216 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 28 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 27 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 3 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 99 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 79 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 22 मरीज स्वस्थ हुए