image: Dehradun youth suicide in quarentine center two suspend

देहरादून क्वारेंटाइन सेंटर में खुदकुशी के मामले में दो सस्पेंड..CM त्रिवेन्द्र ने दिए निर्देश

देहरादून के क्वारेंटाईन सेंटर में युवक के आत्महत्या पर संबंधित नोडल अधिकारी व डाक्टर को निलंबित करने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये..देखिए वीडियो
Jun 13 2020 6:03PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

सीएम त्रिवेन्द्र ने देहरादून के क्वारेंटाईन सेंटर में युवक के आत्महत्या पर संबंधित नोडल अधिकारी व डाक्टर को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। आपको बता दें कि ये खबर देहरादून जिले के रायपुर से आई थी। जहां क्वारंटाइन सेंटर में एक युवक ने आत्महत्या कर दी। इस खबर के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गुलरघाटी क्वारंटाइन सेंटर में एक युवक ने फांसी लगाई और खुदकुशी कर ली। सुबह जब क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे बाकी लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस को इस बारे में खबर भी। पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को इस बारे में सूचित किया गया। बताया जा रहा है कि 19 साल का युवक हरिद्वार का रहने वाला था। वह 5 जून को मध्यप्रदेश के जबलपुर से लौटा था। इसके बाद उसे गुलरघाटी क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया था। सुबह जब युवक के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने इस बारे में पुलिस को खबर दी। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - देहरादून से बड़ी खबर..क्वारेंटाइन सेंटर में युवक ने लगाई फांसी
पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि युवक ने खुदकुशी कर दी है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल की जांच करने में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । अब सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस पर एक्शन लेते हुए युवक के आत्महत्या पर संबंधित नोडल अधिकारी व डाक्टर को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home