उत्तराखंड के 5 जिलों में 68 इलाके सील हैं..कृपया फिलहाल यहां जाने की भूल न करें
सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन हरिद्वार जिले में हैं। यहां 34 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। देहरादून में 21, टिहरी गढ़वाल में 9, ऊधमसिंहनगर में 2 और पौड़ी में दो कंटेनमेंट जोन हैं...आगे जानिए हर डिटेल
Jun 14 2020 7:53AM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को प्रदेश में 35 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसी के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1759 हो गई है। जैसे-जैसे मरीजों की तादाद बढ़ रही है, प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इस वक्त प्रदेश के 5 जिलों में 68 इलाके सील हैं। सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन हरिद्वार जिले में हैं। जहां 34 इलाके सील किए गए हैं। प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की क्या स्थिति है, ये भी बताते हैं। इस वक्त देहरादून जिले के 21 इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं।
देहरादून में में कंटेनमेंट जोन
प्रेमबत्ता गली, आदर्श नगर, शिवाजी नगर की गली नंबर 34, बीस बीघा कॉलोनी, विकासनगर का वार्ड नंबर 13, हरबर्टपुर का वार्ड नंबर 09, ग्राम फतेहपुर टांडा, हरिपुरकलां, सर्कुलर रोड, ब्रह्मपुरी, कलिंगा कॉलोनी, बसंत विहार फेज-2, नवीन मंडी, रेलवे रोड ऋषिकेश, गढ़ी मैचक गांव, हरश्रीनाथ गली, डोईवाला का वार्ड नंबर 5, रामविहार, पूर्वी पटेलनगर, चमनपुरी और डालनवाला का 16 मोहिनी रोड क्षेत्र शामिल है।
हरिद्वार जिले मे सबसे ज्यादा 34 कंटेनमेंट जोन हैं।
हरिद्वार में कंटेनमेंट जोन
जिनमें सती मोहल्ला, मातावाला मोहल्ला, मोहम्मदपुर का वार्ड नंबर-12, मुंडा खेड़ा, दुर्गापुर, आदर्श नगर, डाबकी गांव, दादूपुर गांव, हजरत बिलाल मोहल्ला, ग्रीन पार्क कॉलोनी, वैष्णवी अपार्टमेंट, अंबेडकर कॉलोनी, जसविंदर एंक्लेव, अलावलपुर गांव, ग्राम धनौरी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी का वार्ड नंबर-5, मोतीपुर गांव, शिवालिक नगर, सुल्तानपुर, रुड़की का वार्ड नंबर-35, ग्राम टीकमपुर, ग्राम गैंडीखत्ता, ग्राम खेड़ी शिकोहपुर, ग्राम मेहवाड कला, गांव लथारदेवा, आदर्श नगर, गांव डंडेरा, ग्राम भंगेड़ी और ग्राम इनायतपुर पहले से कंटेनमेंट जोन घोषित हैं। अब ग्राम मिर्जापुर, ग्राम पुहाना, ग्राम डंडेरा मिलाप नगर कॉलोनी, मोहल्ला मलकपुरा और मोहल्ला रामनगर को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
टिहरी जिले 9 कंटेनमेंट जोन हैं।
गांव भाटी, गांव लामणीधार, ग्राम अखोरी, ग्राम झेलम, ग्राम डूंग पट्टी, ग्राम ग्वाड़ामल्ला, ग्राम क्यूंलागी, ग्राम जखन्याली और ग्राम डोबरी कंटेनमेंट जोन घोषित हैं।
ऊधमसिंहनगर में दो कंटेनमेंट जोन हैं।
सितारगंज की संपूर्णानंद सेंट्रल जेल और रुद्रपुर की शिव शक्ति सोसायटी का वार्ड नंबर 38 शामिल है।
वहीं पौड़ी में पिपली गांव और चौबट्टाखाल का सतपाली पट्टी कंटेनमेंट जोन में शामिल है।
कंटेनमेंट जोन में प्रशासन के अगले आदेश तक पाबंदियां लागू रहेंगी। सील इलाकों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगी है। जरूरत का हर सामान प्रशासन की तरफ से मुहैया कराया जा रहा है।