image: Girl child dies due to snake bite in udham singh nagar

उत्तराखंड: 10 साल की बच्ची को सांप ने काटा, तड़प-तड़प कर मौत..बेसुध हुए मां-पिता

10 साल की संध्या अनहोनी से बेखबर हो घर के पास स्थित खेत में खेल रही थी। इसी दौरान एक सांप ने संध्या के पैर में काट लिया, परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन संध्या की रास्ते में ही मौत हो गई....
Jun 14 2020 7:21PM, Writer:कोमल नेगी

एक बेटी का असमय चला जाना क्या होता है..ये इस परिवार से पूछिए। एक दुखद खबर ऊधमसिंहनगर जिले से आ रही है। जहां 10 साल की मासूम बच्ची की सांप के काटने से मौत हो गई। घटना के बाद से बच्ची के परिवार में कोहराम मचा है। परिजन बिलख रहे हैं। घटना रुद्रपुर क्षेत्र की है। मरने वाली बच्ची का नाम संध्या था। उसका परिवार बगवाड़ा चौकी क्षेत्र में रहता है। संध्या घर के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती थी। वो कक्षा पांच की छात्रा थी। शनिवार की शाम संध्या अनहोनी से बेखबर हो घर के पास स्थित खेत में खेल रही थी। इसी दौरान एक सांप ने संध्या के पैर में काट लिया। संध्या अचेत हो गई, उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों को पता चला तो वो दौड़े-दौड़े आए और संध्या को अस्पताल ले जाने लगे। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - गढ़वाल से दुखद खबर , खाई में गिरी कार...दो लोगों की मौके पर मौत
परिजन बच्ची को पहले रुद्रपुर के अस्पताल ले गए। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए, उसे बिलासपुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचे पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संध्या की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता घनश्याम सदमे में हैं। उन्होंने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं, जिनमें 10 वर्षीय संध्या सबसे बड़ी थी, परिवारवाले उस पर जान छिड़कते थे। खेत में खेलते वक्त उनकी बच्ची अनहोनी का शिकार हो गई। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच की जा रही है। बरसात के मौसम में सांप-बिच्छू और जहरीले जीव बिलों से बाहर निकलने लगते हैं, इसलिए हमारी आपसे अपील है कि इन दिनों बच्चों को लेकर विशेष तौर पर सतर्क रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home