image: udham singh nagar 10 people missing of one family in blind faith

उत्तराखंड: तंत्र-मंत्र के चक्कर में गायब हुए 1 परिवार के 10 लोग..पुलिस के छूटे पसीने

बीते 13 जून को उधमसिंह नगर के बाजपुर में एक परिवार के अंदर से अजीब परिस्थितियों के बीच अचानक ही 10 लोग गायब हो गए। कारण जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे-
Jun 16 2020 4:55PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

विज्ञान के मामले में यह दुनिया बेहद आगे बढ़ गई है मगर भारत में भी कई लोग अब तक ऊपरी साया और तांत्रिक विद्या के ऊपर भरोसा रखते हैं। उधम सिंह नगर से भी काला जादू और तांत्रिक विद्या से जुड़ा एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बता दें कि उधम सिंह नगर के बाजपुर में एक परिवार के अंदर से अचानक ही 10 लोग गायब हो गए। पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। जब मामले की गहराई से जांच पड़ताल हुई और परत-दर-परत राज पर से पर्दा उठा तो पुलिस के पांव तले जमीन खिसक गई। मामले में अंधविश्वास और तांत्रिक विद्या से जुड़ी हुई चीजों का खुलासा हुआ। जब पुलिस जांच करने के लिए पहुंची तो पुलिस को गड्ढे में से एक बकरा भी दबा हुआ। यह सब मंजर देख कर पुलिस के भी होश उड़ गए। आइए आपको पूरे मामले से अवगत कराते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर के बाजपुर के गांव रानीनांगल की पट्टा कॉलोनी में एक परिवार की दो लड़कियों की तबीयत बीते कुछ समय से काफी खराब चल रही है। परिजनों ने किसी डॉक्टर को दिखाने की बजाय उनके ऊपर भूत प्रेत का साया होने की बात यकीन कर लिया।

यह भी पढ़ें - देहरादून से दुखद खबर..सरकारी स्कूल की महिला प्रवक्ता ने की खुदकुशी
परिजनों ने घर पर तांत्रिक को बुलाया और तांत्रिक ने भी घर के ऊपर भूत प्रेत का साया होने की बात कहकर परिवार से पूजा करने के लिए कहा। सूत्रों का कहना है की पूजा खत्म होने के बाद ही परिवार से अचानक 10 लोग गायब हो गए। वे कहां गायब हुए, कैसे गायब हुए,इसका पता लगाने गांव वालों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। तलाश के दौरान उनके घर के भीतर एक गड्ढा मिला, जहां एक बकरा दबा हुआ था। इसके बाद गांव वालों के बीच हड़कंप मच गया और गांव में तरह-तरह की अफवाहें उड़ने लगीं। ग्रामीणों ने डर के मारे परिवार के 10 सदस्यों की गायब होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर ही पहुंची और घर में बने गड्ढे को खोदा गया। पुलिस जांच पड़ताल कर ही रही थी कि पूरा परिवार घर वापस लौट आया। परिवार वालों ने पुलिस टीम को पूछताछ के दौरान बताया के तांत्रिक ने पूजा खत्म होने के बाद गड्ढे के अंदर बकरा दबाने की बात कही थी। वे सभी लोग इस बात से डर गए थे और एक फार्महाउस में छिपे हुए थे। सीओ दीपशिखा ने बताया कि 13 जून को परिवार के 10 सदस्य गायब हुए थे। उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी मगर अब सब वापस लौट आए हैं। घर में बने गड्ढे के अंदर से बकरे के कटे सिर का मिलना साफ और सीधे तौर पर तांत्रिक विद्या और काला जादू की ओर इंगित कर रहा है। फिलहाल तांत्रिक की तलाश की जा रही है


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home