image: deepak dasila of pithoragarh martyr in jammu and kashmir

उत्तराखंड में शोक की लहर, बॉर्डर पर शहीद हुआ पहाड़ का सपूत

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ का बेटा जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर शहीद हुआ है। जवान का नाम दीपक डसीला बताया जा रहा है।
Jun 18 2020 10:24PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखँड में एक बार फिर से शोक की लहर है। उत्तराखंड ने एक बार फिर से अपना एक सपूत खो दिया है। जी हां.. उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। एक न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ का बेटा जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर शहीद हुआ है। जवान का नाम दीपक डसीला बताया जा रहा है। वेबसाइट के मुताबिक दीपक डसीला पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली गांव के रहने वाले थे। खबर है कि दीपक डसीला है कुमाऊं रेजिमेंट के थे और इन दिनों राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। बताया जा रहा है कि खबर मिलने के बाद शहीद के गृह क्षेत्र समेत पूरे जिले में शोक की लहर है। खबर ये भी है कि दीपक डसीला की पिछले साल ही शादी हुई थी। कुछ रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा है कि दीपक डसीला को ऑन ड्यूटी हार्ट अटैक आया है। इस वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया। दीपक डसीला है कुमाऊं रेजिमेंट के थे और इन दिनों राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। बताया जा रहा है कि खबर मिलने के बाद शहीद के गृह क्षेत्र समेत पूरे जिले में शोक की लहर है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home