उत्तराखंड: मसूरी में 29 साल की युवती कोरोना पॉजिटिव, हाल ही में दिल्ली से लौटी थी
12 जून को दिल्ली से मसूरी अपने घर आई थी। 13 जून को प्रशासन द्वारा युवती को क्वारंटाइन किया गया था।
Jun 19 2020 11:56AM, Writer:rajya sameeksha desk
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच मसूरी से एक बुरी खबर सामने आई है। मसूरी में 29 साल की एक युवती कोरोनावायरस संक्रमित पाई गई है। वो हाल ही में दिल्ली से लौटी थी...बताया जा रहा है कि युवती मसूरी की लाइब्रेरी रोड स्थित क्लिप कॉटेज के पास की रहने वाली है। मसूरी कोविड-19 के नोडल अधिकारी ने मीडिया को बताया है कि युवती 12 जून को दिल्ली से मसूरी अपने घर आई थी। 13 जून को प्रशासन द्वारा युवती को क्वारंटाइन किया गया था। इसके बाद युवती का सैंपल लिया गया और युवती की रिपोर्ट को अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा उसके माता पिता और भाई को भी किया गया है। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से कोरोना वायरस संकर्मण के लेटेस्ट आंकड़े
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 6 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, तेज आंधी-तूफान की भी संभावना
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 2102 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 112
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 47
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 47
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 562
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 246
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 353
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 91
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 60
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 52
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 318
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 125
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 41