image: Uttarakhand police constable commits suicide

उत्तराखंड पुलिस के सिपाही ने की खुदकुशी, महकमे में मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि सिपाही अमित का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था। बताया जा रहा है कि पत्नी के परिजन सिपाही पर लगातार प्रताड़ना का आरोप लगा रहे थे। जिससे परेशान होकर सिपाही ने खुदकुशी कर ली...आगे पढ़िए पूरी खबर
Jun 21 2020 4:05PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड का मैदानी जिला हरिद्वार। रविवार की सुबह यहां पुलिस के एक सिपाही ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिसकर्मी ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, फिलहाल इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ पता नहीं चल सका है। मामला गंभीर है। अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। घटना रुड़की की है। जहां पुलिसकर्मी ने आज सुबह खुदकुशी कर ली। घटना के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा है। मरने वाले सिपाही का नाम अमित था। वो हरिद्वार के ही झबरेड़ा क्षेत्र का रहने वाला था। आज सुबह अमित ने अपने घर में फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णाराज एस और एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह सहित अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। सिपाही अमित की खुदकुशी अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है। अमित पहले उत्तरकाशी में तैनात था। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में 23 लोग कोरोना पॉजिटिव..2324 पहुंचा आंकड़ा
कोरोना की वजह से उसे वापस हरिद्वार बुला लिया गया। इस वक्त वो पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनौरा गांव में ड्यूटी पर तैनात था। जो कि रुड़की का कंटेनमेंट जोन है। बताया जा रहा है कि अमित का आज सुबह किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था। पत्नी के परिजन अमित और उसके परिवारवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहे थे। इस बात ने अमित को इतना परेशान किया कि उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला ले लिया। उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है। सिपाही का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home