image: IAS officers transferred in Uttarakhand

उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल, 5 IAS समेत 9 अफसरों के तबादले..देखिए पूरी लिस्ट

उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को 5 आईएएस समेत 9 अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए। इस आदेश के तहत आईएफएस पराग मधुकर को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है...
Jun 23 2020 10:31AM, Writer:कोमल नेगी

कोरोना संकट से जूझ रहे उत्तराखंड में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है। उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को 5 आईएएस समेत 9 अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए। इस आदेश के तहत आईएफएस पराग मधुकर को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है। कई अधिकारियों से जिम्मेदारी हटाई है तो कुछ को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। किसे क्या जिम्मेदारी मिली, ये भी बताते हैं।
सचिव सौजन्या से निदेशक पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।
इसी तरह आईएएस ष्णमुगम से सचिव बाल संरक्षण आयोग की जिम्मेदारी हटा ली गई।
आईएएस युगल किशोर पंत, जो कि एनएचएम के मिशन निदेशक पद पर सेवाएं दे रहे थे, उनसे भी ये जिम्मेदारी वापस ले ली गई। अब आईएएस सोनिका को मिशन निदेशक एनएचएम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस रणवीर सिंह चौहान से अपर आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी वापस ली गई
जबकि आईएफएस एसपी सुबुद्धि को निदेशक पर्यावरण संरक्षण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
एडीएम झरना कमठान को सचिव बाल संरक्षण आयोग बनाया गया है।
एडीएम प्रताप शाह अपर आयुक्त खाद्य पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 2402..देखिए लेटेस्ट रिपोर्ट


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home