अभी अभी: उत्तराखंड में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव..2642 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2642 पहुंच चुका है। आज अब तक उत्तराखंड में 20 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
Jun 25 2020 2:55PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर ये है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2642 पहुंच चुका है। आज अब तक उत्तराखंड में 20 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इनमें से 4 लोग देहरादून, 2 लोग हरिद्वार, दो लोग पौड़ी गढ़वाल, एक व्यक्ति टिहरी गढ़वाल और 11 लोग उधम सिंह नगर से कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। आज सबसे अच्छी बात यह है कि अगर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 24 लोग ठीक भी हुए हैं। यानी उत्तराखंड में रिकवरी रेट में जबरदस्त सुधार हो रहा है। आज जो 24 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं उनमें से अल्मोड़ा से तीन, बागेश्वर से चार, देहरादून से 11, पौड़ी गढ़वाल से पांच और टिहरी गढ़वाल से एक व्यक्ति डिस्चार्ज हुआ है। अब उत्तराखंड में कोरोनावायरस के कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 111 हो चुकी है। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमण के लेटेस्ट आंकड़े
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 2642 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 163
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 68
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 51
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 651
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 305
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 383
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 140
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 65
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 62
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 410
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 215
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 62