उत्तराखंड:12 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव, बड़ी बहन के साथ दिल्ली से लौटी थी
12 साल की बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ 27 मई को दिल्ली से हरिद्वार पहुंची थी। कुछ दिन पहले बड़ी बहन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, अब छोटी बहन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है...
Jun 25 2020 7:52PM, Writer:कोमल नेगी
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों में भी कोरोना संक्रमण के मामले मिल रहे हैं। हरिद्वार के लक्सर में एक 12 साल की किशोरी कोरोना संक्रमित पाई गई है। जांच के बाद संक्रमित किशोरी को इलाज के लिए हरिद्वार के आइसोलेशन सेंटर में भेजा गया है। कोरोना संक्रमित मिली बच्ची का परिवार टांडा भागमल गांव में रहता है। 12 साल की बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ 27 मई को दिल्ली से हरिद्वार पहुंची थी। हरिद्वार पहुंचने पर दोनों का हेल्थ चेकअप हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। जांच में बड़ी बहन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए कोरोना केयर सेंटर में एडमिट कराया गया था। वो हरिद्वार के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: नर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, परिवार के 20 लोग क्वारेंटाइन
बुधवार को 12 वर्षीय किशोरी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। जिसके बाद प्रशासन ने मेडिकल टीम को टांडा भागमल गांव भेजा। कोरोना पॉजिटिव मिली बच्ची को कोविड केयर सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया गया है। जहां किशोरी की बड़ी बहन का इलाज पहले से ही चल रहा है। टांडा भागमल गांव को प्रशासन ने सील कर दिया है। डॉक्टरों ने बताया कि किशोरी के संपर्क में आए लोगों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा। इनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे। आपको बता दें कि हरिद्वार में अब तक कोरोना संक्रमण के 297 केस मिले हैं। जिले में 63 कंटेनमेंट जोन हैं। लक्सर में सुल्तानपुर के दो वार्ड और मिर्जापुर के दो इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: एक ही घर में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव, गाजियाबाद से लौटा था परिवार
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 2642 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 163
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 68
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 51
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 651
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 305
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 383
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 140
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 65
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 62
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 410
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 215
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 62