image: Doctor Ashish Karn Covid Fabric Helmet

उत्तराखंड: युवा डॉक्टर का गजब आविष्कार..कोरोना से बचाएगा कोविड फेब्रिक हेलमेट, जानिए खूबियां

कोरोना ने चुनौतियां दी हैं, तो वहीं कुछ अलग कर दिखाने का अवसर भी। ऐसे ही एक युवा डॉक्टर के गजब के आविष्कार के बारे में बता रहे हैं रेड एफएम के RJ काव्य....आप भी देखिए वीडियो
Jun 26 2020 1:20PM, Writer:कोमल नेगी

RJ काव्य की कोशिश रहती है कि ऐसी कहानियां हम सभी के बीच में लेकर आएं, जो प्रेरणादायक हों। कोरोना काल के दौरान पैदा हुई मुश्किलों को आसान करने के लिए उत्तराखंड के युवा कुछ ना कुछ अलग कर रहे हैं। कोरोना ने चुनौतियां दी हैं, तो वहीं कुछ अलग कर दिखाने का अवसर भी। इन दिनों प्रदेश के युवा शोधकर्ता ऐसे आविष्कार कर रहे हैं, जो कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में मददगार बन सकते हैं। इन्हीं युवा रिसर्चर्स में से एक हैं डॉ. आशीष कर्ण। जिन्हें उत्तराखंड का सच्चा हीरो कहा जाए तो गलत नहीं होगा। डॉ. आशीष कर्ण और उनकी टीम ने कोविड फेब्रिक हेलमेट बनाया है। ये हेलमेट बच्चे और बड़े, दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। आम मास्क के साथ जिस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कोविड फेब्रिक हेलमेट उस हर समस्या का कारगर समाधान है। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड लॉकडाउन: पहाड़ में ऐसे वक्त बिता रहे हैं लोग, RJ काव्य का ये वीडियो आप भी देखिए
डॉ. आशीष कर्ण यूपीईएस के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में हैं। रिसर्चर डॉ. आशीष और उनकी टीम लंबे वक्त से कोविड फेब्रिक हेलमेट बनाने के काम में जुटी थी। इस टीम में अभय कुमार, गौरव मित्तल और शशांक सिंह देव भी शामिल हैं। डॉ. आशीष बताते हैं कि मौजूदा वक्त में मास्क हमारी अहम जरूरत बन गया है, लेकिन कॉमन मास्क के साथ कई तरह की परेशानियां सामने आती हैं। कोई मास्क चेहरे पर फिट नहीं बैठता तो किसी मास्क में एयर सर्कुलेशन संबंधी दिक्कतें होती है। इसी बीच हमने सोचा कि जब स्कूल खुलेंगे तो बच्चों से सोशल डिस्टेंस का पालन कराना और उन्हें पूरे वक्त मास्क पहना कर रखना बड़ा मुश्किल हो जाएगा। ऐसे ही ढेर सारे सेफ्टी एंगल्स को ध्यान में रखते हुए हमने कोविड फेब्रिक हेलमेट बनाया। जिसे लोग अपने कपड़ों के साथ पहन सकते हैं। ये कंपलीट सेफ्टी सॉल्यूशन है। जो लोग डेस्क जॉब करते हैं और पूरे समय मास्क नहीं पहन सकते उनके लिए भी ये बेहद उपयोगी है।

यह भी पढ़ें - Video: ‘एक पहाड़ी ऐसा भी’...DM मंगेश घिल्डियाल की ये कहानी लाखों दिलों को छू गई
डॉ. आशीष और उनकी टीम ने कोविड फेब्रिक हेलमेट के दो मॉडल बनाए हैं। उनका कहना है कि प्रोडक्शन के बाद ये दोनों मॉडल लोगों के बजट में होंगे। नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन ने भी उनके प्रोडक्ट की फंडिंग में इंट्रस्ट दिखाया है। राज्य समीक्षा डॉ. आशीष और उनकी टीम के साथ-साथ यूपीईएस को भी सलाम करता है, ये संस्था इनोवेटिव लोगों को मोटिवेट करने के लिए लगातार काम कर रही है। डॉ. आशीष के आविष्कार से लोगों को सुरक्षा मिलेगी, साथ ही उत्तराखंड में इसका प्रोडक्शन शुरू हुआ तो लोगों को रोजगार भी मिलेगा। चलिए अब आपको डॉ. आशीष के इनोवेशन पर तैयार शानदार वीडियो दिखाते हैं। वीडियो रेडियो चैनल रेड एफएम के आरजे काव्य ने तैयार किया है। रेड एफ एम के खास शो ‘एक पहाड़ी ऐसा भी’ के सीजन-3 में डॉ. आशीष और उनकी टीम पर स्पेशल शो तैयार किया गया था, जिसे आरजे काव्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। आगे देखें वीडियो

EK PAHADI AISA BHI

EK PAHADI AISA BHI

Season 3 : Ep 03 : DR.Asish Karn ☺️

RJ Kaavya Red FM

Presnted By UPES @ArunDhand

Art work by Agam Johar Arts

#EkPahadiAisaBhi #CoronaHeroes

Posted by RJ Kaavya on Sunday, June 21, 2020


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home