उत्तराखंड: दो महिला कान्स्टेबल समेत 9 लोग कोरोना पॉजिटिव..थाने में आवाजाही बंद
महिला पुलिसकर्मियों (Kashipur Women Constable Coronavirus) समेत 9 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है। वहीं आईटीआई थाने में बाहरी लोगों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
Jun 27 2020 3:09PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में कोरोना की वजह से केस दिन प्रतिदिन बढ़ते ही नजर आ रहे हैं। अबतक 2725 लोगों के अंदर कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। तेजी से बढ़ते केसों की रफ्तार कम होने की कोई भी उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आ रही है। भविष्य में उत्तराखंड की क्या परिस्थितियां रहेंगी यह तो फिलहाल उसके गर्भ में है मगर वर्तमान में जो परिस्थितियां पैदा हो रही हैं वो सम्भाले नहीं संभलती हैं। हर दिन आंकड़ों में बस बढ़ोतरी ही हो रही है। ऐसे में पूरे उत्तराखंड में खौफ का माहौल बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर हमारे कोरोना वॉरियर्स भी जान की परवाह न करते हुए दूसरों की सेवा कर रहे हैं और दुर्भाग्यवश कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। ताजा मामला काशीपुर का है। काशीपुर के आईटीआई थाने में दो कॉन्स्टेबल महिला पुलिसकर्मियों समेत 9 लोगों के अंदर कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 72 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव..सील हुआ इलाका
वहीं थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन होने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही थाने में बाहरी लोगों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है। चलिए आपको विस्तृत जानकारी देते हैं। यह तो हम सबको पता ही होगा कि क्वारंटाइन सेंटरों में पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगती है। काशीपुर के क्वारंटाइन सेंटर में भी पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर लगे हुए थे। हाल ही में वहां मौजूद सभी लोगों के सैंपल 21 जून को टेस्ट के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट्स आने पर 2 महिला पुलिसकर्मी समेत 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को रुद्रपुर के कोविड केयर सेंटर में संस्थागत क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है। इसके बाद एहतियात के तौर पर बड़े कदम उठाए गए हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: PWD ठेकेदार के संपर्क में आए 14 लोग होम क्वारेंटीन..संक्रमण का डर
कोरोना नॉडल अधिकारी डॉक्टर अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रुद्रपुर के क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद लोगों समेत सभी कर्मियों का टेस्ट सैंपलिंग के लिए 20 और 21 जून लिया गया था। सभी की रिपोर्ट बीते शुक्रवार को आई जिसमें ड्यूटी पर तैनात दो महिला पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आईं। रिपोर्ट्स पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। आईटीआई थाने में तैनात सभी 20 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की जाएगी। इसी के अलावा सभी पुलिसकर्मियों को सेल्फ क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल थाने का संचालन बैगा चौकी से किया जाएगा। साथ ही आईटीआई थाने में आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।