image: Shops will open in Uttarakhand from 7 am to 8 pm

उत्तराखंड में अब रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें, सभी जिलाधिकारियों को आदेश

उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर ये है कि अब उत्तराखंड में सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी। देखिए वीडियो
Jun 27 2020 4:46PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का खौफ अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन अनलॉक प्रक्रिया के तहत धीरे धीरे वापस जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिशें हो रही हैं। अब उत्तराखंड में सभी जनपदों में दुकानें शाम आठ बजे तक खुल सकेंगी। साथ ही लोगों को सुबह पांच बजे से मॉर्निंग वाक पर भी जा सकेंगे। आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के डर की वजह से इससे पहले उत्तराखंड में बाजार खुलने का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक का था। इसटसे पहले यानी लॉकडाउन की शुरुआत में बाजार खुलने का वक्त सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे था। अब त्रिवेन्द्र सरकार ने इस वक्त को बढ़ाकर सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक कर दिया है। सीएम ने सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और इस बाबत आदेश दिए हैं। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - देहरादून में फर्जीवाड़ा..अफसर को पता भी नहीं, उसके ट्रांसफर का फर्जी आदेश वायरल
एक बार फिर से आपको बता दें कि अब उत्तराखंड में सभी जनपदों में दुकानें शाम आठ बजे तक खुल सकेंगी। साथ ही लोगों को सुबह पांच बजे से मॉर्निंग वाक पर भी जा सकेंगे।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home