खुशखबरी...उत्तराखंड में 2231 लोगों ने कोरोना को हराया, स्वस्थ होकर घर लौटे..देखिए नई लिस्ट
ताजा आंकड़ों के मुताबिक अबतक उत्तराखंड में कुल 2881 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं लेकिन 2231 लोग पूर्णतः स्वस्थ भी हो चुके हैं।
Jul 1 2020 9:34AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
जीतेगा और जरूर जीतेगा उत्तराखंड। राज्य में कोरोना के खौफनाक बादल अभी हटे तो नहीं लेकिन जरूरत है कि हम सकारात्मक पहलू की ओर नजर डालें। एक ओर कोरोना लोगों को अपना शिकार बना रहा है वहीं दूसरी ओर उससे दुगनी रफ्तार से लोग कोरोना से स्वस्थ भी हो रहे हैं और सकुशल घर वापसी कर रहे हैं। जी हां, सौभाग्य से राज्य का रिकवरी रेट बेहद अच्छा है और लोग बहुत ही तीव्रता से इस वायरस को ध्वस्त कर रहे हैं और स्वस्थ हो रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। अबतक उत्तराखंड में कुल 2881 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है वहीं 2231 लोग पूर्णतः स्वस्थ भी हो चुके हैं। यह आंकड़ें दर्शाते हैं कि राज्य का रिकवरी रेट वाकई काफी अच्छा है और लोग काफी तेजी से रिकवर हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: क्वारेंटाइन से बचने के लिए युवक ने बोला झूठ..तबीयत बिगड़ने पर खुला राज़
अबतक 2881 में से 2231 लोगों ने इस वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है और एकदम स्वस्थ होकर घर वापसी भी कर ली है। मंगलवार को राज्य में कोरोना से 51 लोग संक्रमित हुए लेकिन 120 अर्थात दोगुने लोग स्वस्थ भी हुए। स्वस्थ हुए लोगों में से हरिद्वार के 50 मरीज, बागेश्वर के 5, चमोली के 5, देहरादून के 25, रुद्रप्रयाग के 3, टिहरी गढ़वाल के 28 मरीज शामिल हैं। टोटल अब तक 2231 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और कुल एक्टिव केस 582 हैं। यह वाकई सुखद है कि राज्य का रिकवरी रेट में काफी सुधार हो रहा है। दिन प्रतिदिन काफी लोग इस वायरस से रिकवर हो रहे हैं। सबसे कम एक्टिव केस(6) रुद्रप्रयाग में हैं। वहीं हैरान करने वाली बात है कि देहरादून जहां कम्यूनिटी स्प्रेड तक का खतरा पहुंच गया था, वहां भी अब 100 से कम एक्टिव केस हैं। अब अल्मोड़ा में कुल 20 मरीज कोरोना पॉजिटिव बचे हैं। वहीं बागेश्वर में 16 और चमोली में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। हरिद्वार में 70, नैनीताल में 130, पौड़ी गढ़वाल में 48 एक्टिव केस हैं। वहीं पिथौरागढ़ में 13, चंपावत में 7, टिहरी में 31, यूएसनगर में 109 और उत्तरकाशी में 21 एक्टिव केस हैं। चलिए अब जानते हैं हर जिले में कितने लोगों ने इस वायरस को ध्वस्त किया है और स्वस्थ हुए हैं
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 1 जुलाई से अनलॉक-2..लेकिन 100 इलाकों में रहेगा कम्पलीट लॉकडाउन
उत्तराखंड में 2231 मरीज स्वस्थ हुए
अल्मोड़ा में 153 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 66 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली में 62 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत में 47 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 551 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 236 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 340 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 91 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 52 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 59 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 383 मरीज स्वस्थ हुए
यूएसनगर में 147 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 44 मरीज स्वस्थ हुए