अभी अभी: नहाते वक्त नदी में डूबे दो दोस्त, 21 साल के युवक की मौके पर ही मौत
बताया जा रहा है कि इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को अस्पताल ले जाया गया है।
Jul 3 2020 6:23PM, Writer:हरीश भंडारी, अल्मोड़ा
बरसात का वक्त सामने है और उत्तराखंड में नदियां धीरे् धीरे उफान पर हैं। ऐसे में हमारी अपील है कि इस दौरान नदी में नहाने से बचें। हो सकता है कि नजी का उफान आपके लिए जानलावे बन जाए। इस बीच उत्तराखंड से एक दुखद है बार सामने आ रही है। खबर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से है जहां कोसी नदी में नहाने के दौरान दो युवक डूब गए। बताया जा रहा है कि इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो युवक कोसी नदी में नहा रहे थे। अचानक दोनों नदी में डूब गए और मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। आगे पढ़िए इस बारे में कुछ अहम जानकारियां
मृतक का नाम दिनेश कुमार
1
/
मृतक का नाम दिनेश कुमार बताया जा रहा है और उसकी उम्र करीब 21 साल बताई जा रही है।
बागेश्वर का रहने वाला था दिनेश
2
/
खबर है कि दिनेश कुमार बागेश्वर का रहने वाला था। पुलिस का कहना है कि इस बारे में फिलहाल और जानकारियां जुटाई जा रही है।