image: Nepal is telling Almora and Tanakpur as their own in the song

उत्तराखंड: एक गाने में अल्मोड़ा और टनकपुर को भी अपना बता रहा है नेपाल..देखिए

लिपुलेख और कालापानी पर नेपाल कैसी रार किए हुए है, ये तो सब जानते ही हैं, लेकिन यहां के नेपाली गायकों ने तो एक कदम आगे बढ़कर उत्तराखंड के टनकपुर और अल्मोड़ा पर भी अपना दावा ठोक दिया...आगे देखिए वीडियो
Jul 4 2020 10:10AM, Writer:कोमल नेगी

भारत और नेपाल के बीच इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। लिपुलेख दर्रे तक रोड बनने से चिढ़ा नेपाल भारतीय सीमा से सटे इलाकों में सैन्य गतिविधियां बढ़ा रहा है, साथ ही अपने कलाकारों के जरिए भारत विरोधी सुर भी छेड़े हुए है। अब हम जो खबर आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुन आपका भी खून खौल उठेगा। नेपाल में भारत विरोधी गीत गाए जा रहे हैं, ये तो आपको पता ही होगा। लेकिन अब यहां के गायक सिर्फ लिपुलेख और नालापानी को ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड के टनकपुर और अल्मोड़ा पर भी अपना दावा कर रहे हैं। कह रहे हैं कि लिपुलेख और कालापानी के साथ-साथ टनकपुर और अल्मोड़ा भी हमारे होने चाहिए। हाम्रै हो लिपुलेक, हाम्रै हो कालापानी...ये उस गीत के बोल हैं जिसे नेपाली गायकों ने यूट्यूब पर अपलोड किया है।

यह भी पढ़ें - एक पहाड़ी ऐसा भी: DM ने लॉकडाउन में मजदूरोंं को दिया शिक्षा का तोहफा..देखिए वीडियो
लिपुलेख और कालापानी पर नेपाल कैसी रार किए हुए है, ये तो सब जानते ही हैं, लेकिन इन नेपाली गायकों ने तो एक कदम आगे बढ़कर उत्तराखंड के टनकपुर और अल्मोड़ा पर भी अपना दावा ठोक दिया। गीत के आगे की लाइन में गायक लिपुलेख और कालापानी के साथ-साथ टनकपुर और अल्मोड़ा को भी अपना बताते दिख रहे हैं। इस तरह के गीत नेपाल में खूब गाए और बजाए जा रहे हैं, लेकिन सीमावर्ती क्षेत्रों मे रह रहे लोग भारत विरोधी सुरों को सुन बैचेन हो उठे हैं। नेपाल और भारत के बीच रोटी-बेटी के संबंध रहे हैं। एक से दूसरे देश में जाने पर कोई रोक-टोक नहीं है। ना तो कभी पासपोर्ट की जरूरत पड़ी और ना ही वीजा की, लेकिन लिपुलेख तक रोड बनने के बाद सबकुछ बदल गया। भारत के जनप्रतिनिधि समस्या के समाधान की कोशिश में जुटे हुए हैं, रिश्तों को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ना तो नेपाल की सरकार इस बात को समझ रही है और ना ही वहां के कलाकार। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड की शिल्पा भट्ट बहुगुणा ने दिया रिया मावी को जवाब, जमकर हुई तारीफ..देखिए वीडियो
पिथौरागढ़ और आस-पास के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोग नेपाली एफएम पर भारत विरोधी गीतों के प्रसारण से नाराज हैं। नेपाली गायकों ने कुछ गीत यूट्यूब पर भी अपलोड किए हैं, जिनमें लिपुलेख और कालापानी के साथ-साथ ये लोग अल्मोड़ा और टनकपुर को भी अपना बता रहे हैं। भारत विरोधी गीत का ऐसा ही एक वीडियो आगे देखिए...

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home