image: Update List of coronavirus patient who are fit now 3 july

जीतेगा उत्तराखंड: 3048 में से 2481 कोरोना मरीज स्वस्थ..देखिए हर जिले के नए आंकड़े

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3048 पहुंचा है तो स्वस्थ हो गए मरीजों का आंकड़ा भी 2481 पहुंच चुका है। देखिए हर जिले से लेटेस्ट आंकड़े
Jul 4 2020 11:45AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा लगातार सुधार रहा है। कल यानी 3 जून की बात करें तो उत्तराखंड में 64 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। लेकिन 76 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं। अगर उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3048 पहुंचा है तो स्वस्थ हो गए मरीजों का आंकड़ा भी 2481 पहुंच चुका है। अब उत्तराखंड में सिर्फ 498 एक्टिव के बचे हुए हैं। कल यानी 3 जून को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से पांच, बागेश्वर जिले से 02, चमोली जिले से तीन, चंपावत जिले से 02, देहरादून जिले से 14, हरिद्वार जिले से 13, पौड़ी गढ़वाल से 14, टिहरी गढ़वाल से 13 और उधम सिंह नगर जिले से 10 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। ये एक अच्छा संकेत है जो साबित कर रहा है कि उत्तराखंड अब कोरोनावायरस के मोर्चे पर जंग जीत रहा है। आगे देखिए हर जिले से लेटेस्ट आंकड़े

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए 10 नियम, 2 मिनट में पढ़िए 10 बड़ी बातें
उत्तराखंड में 2481 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 161 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 74 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 65 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 49 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 579 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 281 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 345 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 107 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 61 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 60 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 415 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 223 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 59 मरीज स्वस्थ हुए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: यहां एक के बाद एक 33 लोग कोरोना पॉजिटिव, दो इलाके पूरी तरह सील
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 3048 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 190
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 86
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 76
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 59
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 734
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 317
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 526
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 143
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 67
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 66
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 420
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 289
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 75


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home