Coronavirus: उत्तराखंड के 6 जिलों में 92 हॉटस्पॉट, यहां सख्त पाबंदी के बीच रहेंगे लोग
उत्तराखंड के 6 जिलों में कुल मिलाकर 92 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां लोगों को फिलहाल किसी भी तरह की राहत नहीं है।
Jul 4 2020 9:02PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
अनलॉक टू शुरू हो चुका है और आम लोगों को कई तरह की छूट मिली हैं। लेकिन सरकार द्वारा सख्त निर्देश हैं कि कंटेनमेंट जोन में सख्त पाबंदी रहेगी। उत्तराखंड में इस वक्त कुल मिलाकार 92 कंटेनमेंट जोन हैं। आइए इस बारे में आपको बताते हैं।
देहरादून में कंटेनमेंट जोन
1. राम विहार, बल्लूपुर देहरादून
2. पूर्वी पटेल नगर, देहरादून
3. चमन पुरी, थाना पटेल नगर, देहरादून
4. 16 मोहिनी रोड, डालनवाला
5. 60/1 गोविंदगढ़, देहरादून
6. 202 ईदगाह, चकराता रोड
7. मुख्य सब्जी मंडी, ऋषिकेश
8. जॉली ग्रांट, वार्ड नंबर 5, सोलंकी मोहल्ला
9. वार्ड नं 15, तेलियावाला
यह भी पढ़ें - अभी-अभी: उत्तराखंड में 45 लोग कोरोना पॉजिटिव, 3093 पहुंचा आंकड़ा
उधम सिंह नगर में कंटेनमेंट जोन
1. ग्राम पंचोरिया
2. मोहल्ला मयूर विहार, सेक्टर नं 3, वार्ड नंबर 9, लोहिया प्रमुख सड़क
3.वार्ड नं 25, मोती मस्जिद के पास
4.ग्राम सुरेन्द्रनागा
टिहरी गढ़वाल में कंटेनमेंट जोन
ग्राम भाटी, मगाधार, ग्राम क्यूंलागी तहसील कांडिसौर, ग्राम लामनिधार, ग्राम डोबरी वाला, ग्राम डांडा
उत्तरकाशी में कंटेनमेंट जोन
पटुरी, ढुंगोल्धर, ग्राम मतली के घोट्या तोक डुंडा, वार्ड नं 9 नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट, वार्ड क्रमांक 2 नगर पालिका परिषद बड़ाहाट
नैनीताल में कंटेनमेंट जोन
नैनीताल पब्लिक स्कूल के पास इंद्रानगर छोटी रोड, उजाला नगर
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को अब मिलेगी हफ्ते में एक दिन छुट्टी
हरिद्वार में कंटेनमेंट जोन
महिग्रान, मेहवाडकला, लथरादेवा, आदर्श नगर, ग्राम सुनारा, डंडेरा, भंगेडी, राजेंद्रनगर, मोहल्ला पुरानी, शक्तिविहार, मलकपुरा, पुहाना, नगर पंचायत लंढौर, बहेड़ी, डंडेरा आवासीय कॉलोनी, वनहेडा, महालक्ष्मीपुरम, पठानपुरा, पनियाला, कृष्णानगर, श्यानानगर, करौंडी, छावमंडी, मंगलौर, मोहल्ला सुभाषनगर, किशनपुर जमालपुर, कल्याणपुर, मोहनपुरा, कृष्णानगर, अशोकनगर, चंद्रपुरी, मेवाड़खुर्द, वार्ड नंबर-28 पूर्वी दीनदयाल, ग्राम नगला, डबल फाटक का वार्ड नंबर-9 और नगर पालिका का वार्ड नंबर 18 शामिल हैं। भगवानपुर का मोतीपुर, खेड़ी, इनायतपुर, चुडियाला, छांचैक, छांचैक माजरा, ग्राम जालापुर, बुग्गावाला, भलस्वागंज, सम्राट कॉलोनी और ग्राम चऊली कंटेनमेंट जोन है। लक्सर में सुल्तानपुर के दो वार्ड, मिर्जापुर, नियामतपुर और ग्राम खेड़ी कंटेनमेंट जोन हैं। हरिद्वार शहर में टीकमपुर, गैंडीखत्ता, रामनगर, सलीमपुर, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, ग्राम टांडा भागमल, शिवालिक नगर, बीएचईएल सेक्टर-3, हरिहरधाम, शिवालिक नगर का हाउस नंबर 9बी, ग्राम ज्वालापुर, मोहल्ला नाथ नगर, गली नंबर-1 तिबड़ी, ग्राम समसपुर और मोहल्ला गणेश विहार कंटेनमेंट जोन हैं। यहां प्रशासन के अगले आदेश तक पाबंदियां लागू रहेंगी। लोगों के घरों से बाहर निकलने पर रोक लगी है। संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है।