image: Three women drown in Pithoragarh Kosi river

उत्तराखंड: उफनती नदी में बही 3 महिलाएं, 1 की लाश बरामद..2 लापता

इस बीच पिथौरागढ़ के कोश्याकुतोली से एक दुखद खबर आ रही है। भारी बारिश के बाद कोसी नदी उफान पर है, जिसमें 3 महिलाएं बह गई।
Jul 5 2020 2:32PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। है यह बात तो आपको पता ही होगी कि उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। कई जगह भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इस बीच पिथौरागढ़ से एक दुखद खबर सामने आ रही है । पिथौरागढ़ में भारी बारिश की वजह से कोसी नदी उफान पर है। बताया जा रहा है कि आज सुबह 8:00 बजे जोरासी कोश्याकुतोली की रहने वाली तीन महिलाएं नदी में पानी बढ़ने की वजह से बह गई। महिलाओं का नाम कमला देवी, ललिता देवी और लता देवी बताया जा रहा है। तीनों महिलाओं की उम्र 26 साल से 30 साल के बीच है। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और एसडीआरएफ को इस बारे में जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। आगे देखिए तस्वीरें

कमला देवी का शव बरामद

Three women drown in Pithoragarh Kosi river
1 /

इनमें से कमला देवी का शव बरामद हो गया है जबकि 2 महिलाओं ललिता देवी और लता देवी का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

दो महिलाओँ की तलाश जारी

Three women drown in Pithoragarh Kosi river
2 /

मौके पर एसडीआरएफ की टीम के साथ-साथ उप जिलाधिकारी और नायब तहसीलदार की टीम भी मौजूद है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home