उत्तराखंड: दूल्हा-दुल्हन समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव, हाल ही में हुई थी शादी
दूल्हा कोरोनावायरस संक्रमित मिला था और इसके 5 दिन बाद दुल्हन भी कोरोनावायरस संक्रमित मिली है। इसके अलावा 14 बाराती भी पॉजिटिव मिले हैं
Jul 13 2020 10:11AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सावधानी नहीं बरतने से काफी लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून में सामने आया है। यहां दूल्हा कोरोनावायरस संक्रमित मिला था और इसके 5 दिन बाद दुल्हन भी कोरोनावायरस संक्रमित मिली है। इसके अलावा 14 बाराती भी पॉजिटिव मिले हैं। खबर है कि सभी को दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 29 जून को कांवली रोड के रहने वाले एक युवक की शादी सीमा द्वार की एक युवती से हुई थी। प्रशासन के निर्देशों के तहत शादी में कुछ लोग ही शामिल हुए थे। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही युवक में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। इसके बाद युवक ने एक प्राइवेट लैब से अपनी जांच करवाई और रिपोर्ट 16 लोगों को भेजा गया था। यहां से सभी लोगों की सैंपल रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई। अब खबर आई है कि इनमें से 14 लोगों की रिपोर्ट आई है। इसमें दुल्हन और ज्यादातर पक्ष के लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में 120 लोग कोरोना पॉजिटिव, 3537 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 3537 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 201
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 77
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 71
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 871
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 365
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 577
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 164-
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 70
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 431
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 456
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 92
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के इस शहर में फिर लगा लॉकडाउन, गलियों में पसरा सन्नाटा
उत्तराखंड में 2786 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 179 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 92 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 76 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 53 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 654 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 301 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 435 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 143 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 65 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 65 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 419 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 232 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 72 मरीज स्वस्थ हुए