उत्तराखंड: सोमवार से बनने शुरू होंगे ड्राइविंग लाइसेंस, नए नियम भी जान लीजिए
जो लोग डीएल बनवाना चाहते हैं उन्हें इसके लिए एक दिन पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नई व्यवस्था के तहत सोमवार से केवल स्थाई लाइसेंस ही बनेंगे...आगे पढ़िए पूरी खबर
Jul 18 2020 6:32PM, Writer:कोमल नेगी
लॉकडाउन के कारण ड्राइविंग लाइसेंस न बनवा पाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। ईटीवी की खबर के मुताबिक उत्तराखंड में ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जो लोग इन दिनों ड्राइविंग सीख रहे हैं और डीएल के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वो अब आवेदन कर सकेंगे। डीएल बनाने की प्रक्रिया कब से शुरू होगी और आवेदन का प्रोसेस क्या है, ये सारी जानकारी राज्य समीक्षा आपको देगा। आरटीओ दफ्तर में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू होगी। यानी सोमवार से लोग डीएल के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का प्रोसेस एकदम सिंपल है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जो लोग डीएल बनवाना चाहते हैं उन्हें इसके लिए एक दिन पहले आवेदन करना होगा। एक और महत्वपूर्ण बात जान लें। नई व्यवस्था के तहत सोमवार से केवल स्थाई लाइसेंस ही बनेंगे। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - अब उत्तराखंड में टिड्डी दल का हमला, किसानों के लिए अलर्ट जारी
जो लोग लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए और इंतजार करना होगा। लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने पर फिलहाल रोक रहेगी। इस संबंध में आरटीओ दफ्तर में हुई बैठक में जरूरी फैसले लिए गए। बैठक में तय किया गया कि 20 जुलाई से केवल स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस ही बनाए जाएंगे। एक दिन में केवल 40 आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। स्थाई डीएल के लिए आवेदक को एक दिन पहले ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद आवेदक को दिए गए समय पर आईटीडीआर (इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग एंड ड्राइविंग रिसर्च) झाझरा पहुंचना होगा। जहां उसका ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट के आधार पर ही स्थाई डीएल जारी किया जाएगा। आगे भी जानिए इस बारे में कुछ और भी खास बातें
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में जगह जगह भारी बारिश से तबाही..सड़कें बही, कई हाईवे अवरुद्ध..देखिए तस्वीरें
इसके अलावा जिन लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस की अवधि फरवरी 2020 में खत्म हो चुकी है। उनके लिए भी एक जरूरी खबर है। आवेदक डीएल रिन्यू कराने के लिए 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 30 सितंबर के बाद लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन स्वीकार नहीं होगें। इसलिए अगर आप भी डीएल रिन्यू कराना चाहते हैं ये काम तो 30 सितंबर से पहले निपटा लें। आपको बता दें कि मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद आरटीओ दफ्तर में नए ड्राइविंग लाइसेंस बनने बंद हो गए थे। अब अनलॉक 2.0 में मिली छूट के बाद आरटीओ दफ्तर में डीएल बनाने की प्रक्रिया फिर से शुरू होने जा रही है। उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच ड्राइविंग लाइसेंस बन सकेंगे, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।