गढ़वाल: DM मंगेश को काम में मिली लापरवाही, तुरंत रोका बीडीओ का वेतन
मनरेगा कार्यों की खराब स्थिति से नाराज डीएम मंगेश घिल्डियाल ने खंड विकास अधिकारी भिलंगना का वेतन रोकने के निर्देश दिए। काम में लापरवाही मिलने पर बीडीओ चंबा को फटकार भी लगाई..आगे पढ़िए पूरी खबर
Jul 23 2020 10:32AM, Writer:Komal Negi
नई टिहरी में सरकारी काम में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। यहां मनरेगा कार्यों की खराब स्थिति से नाराज डीएम मंगेश घिल्डियाल ने खंड विकास अधिकारी भिलंगना का वेतन रोकने के निर्देश दिए। काम में लापरवाही मिलने पर बीडीओ चंबा को फटकार भी लगाई। नई टिहरी के डीएम का कार्यभार संभालते ही आईएएस मंगेश घिल्डियाल ने अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उन्होंने कहा था कि काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने जो कहा, वो कर भी रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने बिना परमिशन के कार्यस्थल छोड़ने के मामले में जिला पंचायत अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई थी। आगे भी जानिए इस बारे में कुछ खास बातें
यह भी पढ़ें - कोरोनावायरस: उत्तराखंड में अब तक 57 लोगों की मौत, देखिए हर जिले से आंकड़े
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक अब डीएम मंगेश घिल्डियाल मनरेगा कार्यों में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है। मंगलवार को टिहरी के जिला सभागार में एक समीक्षा बैठक हुई। जिसमें मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में हुए विभिन्न विभागों के काम की समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने मनरेगा कार्यों की खराब स्थिति को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। लापरवाही से नाराज डीएम ने खंड विकास अधिकारी भिलंगना का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही बीडीओ चंबा से भी काम में गुणवत्ता बनाए रखने की बात कही। डीएम ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्रीय अधिकारियों, कर्मचारियों की वार्षिक प्रविष्टि उनकी उपलब्धि के आधार पर ही दी जाए।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: इस गाँव में आजादी के 70 साल बाद पहुंची बिजली, उत्सव जैसा था माहौल
डीएम ने मनरेगा के जरिए गांव लौटे प्रवासियों को रोजगार देने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि मनरेगा में प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने की पर्याप्त संभावना है, लेकिन खंड विकास अधिकारी इन संभावनाओं पर ध्यान नहीं दे रहे। अधिकारियों की शिथिलता चिंता का विषय है। उन्होंने मनरेगा कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर भिलंगना के बीडीओ की सैलरी रोकने के निर्देश दिए। साथ ही जिला विकास अधिकारी से कहा कि हर पखवाड़े में कन्वर्जन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की जाए। डीएम ने अधिकारियों से इस मानसून सत्र में किए गए पौधारोपण स्थलों का भ्रमण कर फोटो और वीडियो वॉट्सएप ग्रुप पर अपलोड करने को कहा। बैठक मे सीडीओ अभिषेक रुहेला, डीएफओ कोको रोसे और डीडीओ आनंद भाकुनी समेत अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।