image: Report of youth in Chamoli corona positive

गढ़वाल: युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, 7 लोग हुए आइसोलेट..देवाल क्षेत्र में हड़कंप

कोरोना पाॅजिटिव युवक के संपर्क में आयें सात लोगों को एहतियात के तौर पर बुधवार को आइसोलेशन सेंटर ग्वालदम भेज दिया गया हैं।
Jul 23 2020 4:31PM, Writer: मोहन गिरी

चमोली जिले के देवाल विकासखण्ड के एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे देवाल क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव युवक के प्राथमिक संपर्क में आयें दो सहायक सहित 5 परिजन यानी कुल 7 लोगों को आइसोलेशन सेंटर ग्वालदम में भेज दिया हैं। जहां से सभी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में पाए गए सातों लोगों के सैम्पल ले कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार देवाल विकासखण्ड का एक युवक उपचार के लिए देहरादून गया था। जहां पर बीते 16 जुलाई को उसका एक निजी पैथोलॉजी लैब में जांच की गई तो उस की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इस के बाद पुनः इस युवक का दून अस्पताल में दुबारा सैंपल ले कर जांच की गई, तो इस युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई

यह भी पढ़ें - देहरादून: कंटेनमेंट जोन घोषित हुआ पूरा बाजार, चारों तरफ सीलिंग..पुलिस का पहरा
बहरहाल इस की सूचना मिलते ही स्थानीय स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के चिकित्सक डॉ शहजाद अली ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद कथित कोरोना पाॅजिटिव युवक के संपर्क में आयें सात लोगों को एहतियात के तौर पर बुधवार को आइसोलेशन सेंटर ग्वालदम भेज दिया गया हैं। इन सभी के सैम्पल ले कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल इस मामले को लेकर ब्लाक मुख्यालय देवाल सहित पूरे क्षेत्र में दहशत छा गई हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से कोरोना संक्रमण के लेटेस्ट आंकड़े

यह भी पढ़ें - खुशखबरी: उत्तराखंड में प्लाज्मा थैरेपी से होगा कोरोना का इलाज, शुरू हुई तैयारी
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 5300 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 224
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 82
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 76
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1221
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 981
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 788
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 190
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 85
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 488
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 861
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 142


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home