उत्तराखंड के 4 जिलों के लिए बड़ी खबर, कल और परसों हो सकता है लॉकडाउन
चारों जिलों के जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट का अध्ययन होगा और उसके बाद शनिवार और रविवार के लॉकडाउन को लेकर फैसला होगा।
Jul 24 2020 10:35AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के चार जिलों के लोगों के लिए एक बार फिर से एक बड़ी खबर है। माना जा रहा है कि इस हफ्ते भी शनिवार और रविवार को इन 4 जिलों में लॉकडाउन जारी रहेगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले हफ्ते सरकार के निर्देशों पर चार जिलों में लॉकडाउन रखा गया था। यह जिले थे हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और देहरादून। माना जा रहा है कि 3 जिलों को यानी नैनीताल, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। इसके अलावा देहरादून को लेकर आज स्थिति साफ होगी। इन चारों जिलों के जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट का अध्ययन होगा और उसके बाद शनिवार और रविवार के लॉकडाउन को लेकर फैसला होगा। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: दो युवकों ने लूटी नाबालिग बच्ची की अस्मत, प्रेग्नेंट होने पर करवाया गर्भपात
उधर लेटेस्ट रिपोर्ट की बात करें तो 23 जुलाई को उत्तराखंड में कुल 145 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इनमें से देहरादून जिले में 68 लोग पॉजिटिव मिले हैं। हरिद्वार जिले में 32, नैनीताल जिले में 31 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधम सिंह नगर जिले की बात करें तो यहां 22 जुलाई को 98 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले थे। हालांकि 23 जुलाई को यहां से एक भी केस सामने नहीं आया। फिलहाल माना जा रहा है कि उधम सिंह नगर हरिद्वार नैनीताल और देहरादून में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखा जा सकता है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह कह चुके हैं कि रिपोर्ट के अध्ययन के बाद शनिवार और रविवार को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया जाएगा। खास बात ये है कि देहरादून और हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1-1 हजार के पार चला गया है
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 4 जिलों में कोरोना संक्रमण का बड़ा खतरा, 2 जिलों में आंकड़ा 2 हजार के पार
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 5445 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 227
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 82
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 76
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1289
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1013
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 819
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 190
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 85
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 492
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 861
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 149