अभी अभी: उत्तराखंड में 244 लोग कोरोना पॉजिटिव, 5961 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में आज 244 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5961 पहुंच गया है।
Jul 25 2020 8:29PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 244 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5961 पहुंच गया है। आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 6, बागेश्वर जिले से 3, चंपावत जिले से 9, देहरादून जिले से 72, हरिद्वार जिले से 61, नैनीताल जिले से 30, पौड़ी गढ़वाल से 6, पिथौरागढ़ से 18, टिहरी गढ़वाल से चार, उधम सिंह नगर से 23 और उत्तरकाशी जिले से 12 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज उत्तराखंड के दून मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस संक्रमित एक 70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की मौत भी हुई है। आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 54 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इनमें देहरादून से 30, हरिद्वार से 12, नैनीताल से एक, पौड़ी गढ़वाल से एक, उधम सिंह नगर से छह और उत्तरकाशी से चार लोग शामिल हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 189 पहुंच चुकी है। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 2365 एक्टिव केस हैं
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना संक्रमितों को लेने गई पुलिस को लोगों ने खदेड़ा, भांजनी पड़ीं लाठियां
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 5961 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 264
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 98
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 82
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 96
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1391
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1103
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 926
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 196
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -105
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 68
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 496
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 974
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 161