image: Who will be the next Chief Secretary in Uttarakhand

उत्तराखंड शासन का अगला मुखिया कौन? जल्द होने वाला है फैसला..दो नाम सबसे आगे

सवाल यही है कि आखिर कौन होगा उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव? कोई उत्तराखंडी या फिर कोई और?
Jul 27 2020 5:19PM, Writer:Komal Negi

सबसे बड़ा सवाल इस वक्त यह है कि उत्तराखंड शासन का अगला मुखिया कौन होगा? कई अटकलें लगाई जा रही हैं और कई बातें खबरों के जरिए सामने आ रही हैं। इतना जरूर है कि उत्तराखंड शासन को नया मुखिया मिलने वाला है। 31 जुलाई को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह रिटायर हो रहे हैं। माना जा रहा है कि इस हफ्ते प्रदेश सरकार मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के उत्तराधिकारी की घोषणा करेगी। अब सवाल यह है कि आखिर कौन होगा उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव? उत्तराखंड सरकार की तरफ से IAS उत्पल कुमार सिंह का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को नहीं भेजा गया है। ऐसे में तय है कि उनकी जगह कोई नया अधिकारी लेगा। इस वक्त 2 नाम इस दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। पहले हैं 1987 बैच के IAS ओम प्रकाश और दूसरी हैं 1988 बैच की IAS राधा रतूड़ी। माना जा रहा है कि इन दोनों में से किसी एक का मुख्य सचिव बनना तय है। वरिष्ठता के क्रम की बात करें तो आईएएस ओमप्रकाश का नाम टॉप पर दिखता है। 15 मई 2017 को ओम प्रकाश को अपर मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति मिली थी। हालांकि उनके साथ कई विवाद भी जुड़े हैं। अब आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: मोबाइल में छिपा है प्रियंका की मौत का राज़? परिजनों ने की जांच की मांग
ऐसे में सरकार क्या फैसला लेगी यह तो आने वाला वक्त तय करेगा लेकिन आईएएस ओमप्रकाश के बाद अगला नंबर है आईएएस राधा रतूड़ी का। IAS राधा रतूड़ी 1988 बैच की अधिकारी है। उनकी छवि साफ-सुथरी है। अगर IAS राधा रतूड़ी मुख्य सचिव बनती है उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी। वर्तमान में आईएएस राधा रतूड़ी के पति अनिल रतूड़ी उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक हैं। दोनों ही अक्सर दंपति अपने हिसाब और सरल छवि के लिए काफी सराहे जाते हैं। अगर राधा रतूड़ी मुख्य सचिव बनती हैं तो यह सबसे लंबे समय तक मुख्य सचिव के पद पर तैनात रहने वाली मुख्य सचिव हो सकती हैं। खैर यह सब कुछ सरकार पर निर्भर करता है लेकिन इतना जरूर है कि इस हफ्ते ही सरकार को कोई बड़ा फैसला लेना है। सवाल यही है कि आखिर कौन होगा उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव? कोई उत्तराखंडी या फिर कोई और?


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home