image: Heavy rain likely in 10 districts of Uttarakhand 29 July

उत्तराखंड के 10 जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट..सुरक्षित रहें, सावधान रहें!

आज का दिन राज्य के लिए भारी साबित होने वाला है। उत्तराखंड के 10 जिलों में आज भारी से बहुत भारी बरसात की उम्मीद है जिसके साथ ही इन जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। पढ़िए मौसम की ताजा रिपोर्ट-
Jul 29 2020 1:24PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

समस्त राज्य में इस समय पानी कहर बनकर लोगों के ऊपर बरस रहा है। अब तक न जाने कितने ही ऐसे लोग हैं, जो बारिश की वजह से बेघर हो चुके हैं। नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बादल फटने की वजह से कई लोगों के मकान ढह चुके हैं, कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कुल मिला कर पहाड़ी क्षेत्रों में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। कुमाऊं मंडल में रात से ही बारिश लगातार जारी है। बागेश्वर में भी बारिश लगातार हो रही है जिसके कारण कई दिनों से दहशत का माहौल है। और पहाड़ी क्षेत्र पर रहने वाले लोग बेहद डरे हुए हैं। हर रात वे केवल यही कामना करते हैं कि उनके क्षेत्र में बारिश और कोई मुसीबत न लेकर आए। बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में सरयू नदी का जलस्तर भी अचानक काफी बढ़ गया है जिसकी वजह से वहां प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। आगे पढ़िए

वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 6 जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं। वहीं देहरादून सहित 4 जिलों में 2 दिन मूसलाधार बरसात और आकाशीय बिजली गिरने की संभावनाएं हैं जिस वजह से मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसका मतलब है कि इन जिलों के लोगों को बेहद सावधानी और सतर्कता बरतनी पड़ेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 29 जुलाई यानी कि आज प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में बरसात होगी। चंपावत, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, और यूएसनगर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, और चमोली जिले में भी ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार मानसून का सक्रिय सिस्टम कुमाऊं से गढ़वाल की ओर खिसक सकता है। इससे गढ़वाल मंडल में कई क्षेत्रों में भारी बरसात की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं, वहीं कुमाऊं मंडल में परेशानियों का दौर थोड़ा सा कम होता दिखाई देगा। आज और कल यानी कि 29 और 30 जुलाई को हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, देहरादून और चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार यानी कि कल से कुमाऊं मण्डल में रहने वाले लोगों को बरसात से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीदें हैं। 31 जुलाई और 1 अगस्त को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 31 जुलाई और 1 अगस्त को हरिद्वार, चमोली, देहरादून, रुद्रप्रयाग, और पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं मूसलाधार बरसात होने की भी पूरी-पूरी संभावनाएं है। निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश होगी। ऐसे में सभी लोगों का सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home