image: Haridwar 12 people from the same family are coronavirus positive

उत्तराखंड: एक ही परिवार के 12 लोग कोरोना पॉजिटिव, पूरे गांव में दहशत

हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में एक ही परिवार के 12 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। गांव में दहशत का माहौल है।
Jul 31 2020 9:25AM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण कहर बरपा रहा है। आलम यह है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7000 के पार चला गया है। इसके अलावा उत्तराखंड में अब तक 75 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सरकार की भी चिंता है लगातार बढ़ रही है। यह आंकड़ा कहां पर जाकर थमेगा फिलहाल कोई नहीं जानता। इस बीच उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर है। हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में एक ही परिवार के 12 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। जी हां एक ही गांव में एक ही परिवार के 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि इस परिवार का एक सदस्य सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: अनामिका पर हमला करने वाली मादा गुलदार कैद, गांव वालों ने ली चैन की सांस
आपको याद होगा इस सिडकुल की एक कंपनी में बीते दिनों बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। खबर है कि परिवार का सदस्य भी उसी कंपनी में काम करता है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम को जब इस बात की खबर लगी तो एक टीम गांव पहुंची। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम सभी को आइसोलेशन वोट ले जाने लगी लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। अब खबर है कि जैसे तैसे करके प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड ले जा रही है। इस वक्त उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है। बृहस्पतिवार 30 जुलाई को भी उत्तराखंड में 199 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले। हमारी आपसे यही अपील है कि इसे बिल्कुल भी हल्के में ना लें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड टॉपर गौरव सकलानी..दिन में 4 घंटे पढ़ाई, क्रिकेट भी खूब खेला..पढ़िए सक्सेस स्टोरी
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 7065 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 299
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 101
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 91
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 119
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1604
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1410
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1070
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 206
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -143
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 73
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 512
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1251
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 190


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home