उत्तराखंड: बैंक जा रहे युवक की बेरहमी से हत्या, 3 लाख रुपये की लूट
उत्तराखंड में सैलून संचालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बदमाशों में पहले युवक को गला रेतकर मार डाला। बाद में उसके पास रखी 3 लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। आगे पढ़िए पूरी खबर
Aug 4 2020 5:38PM, Writer:Komal Negi
लॉकडाउन के दौरान जिन मैदानी जिलों में शांति थी, वहां अनलॉक के बाद क्राइम रेट फिर से बढ़ने लगा है। यूपी से सटे हरिद्वार जिले में भी अपराध बढ़ रहे हैं। सोमवार को यहां बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बदमाशों में पहले युवक को गला रेतकर मार डाला। बाद में उसके पास रखी 3 लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। इस दौरान गांव के एक युवक ने बदमाशों का विरोध भी किया था, लेकिन बदमाशों ने इस युवक पर भी हमला कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है, उससे पूछताछ की जा रही है। घटना लक्सर क्षेत्र की है। जहां खानपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल रहीमपुर गांव में दानिश नाम के युवक का परिवार रहता है। दानिश का गोवर्धनपुर में हेयर सैलून है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले दानिश के पिता गुलफाम ने गांव के ही एक व्यक्ति के साथ जमीन का सौदा किया था। सौदा पक्का होने पर दानिश ने लक्सर के एक बैंक से 3 लाख रुपये निकाले थे, लेकिन बाद में किसी वजह से जमीन का सौदा नहीं हो सका। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: क्वारेंटाइन सेंटर में युवती ने काटी हाथ की नस, मचा हड़कंप
जिसके बाद सोमवार को दानिश बैंक से निकाले हुए तीन लाख रुपये वापस अपने खाते में जमा कराने जा रहा था। जैसे ही दानिश गांव के बाहर पहुंचा अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया। इस बीच गांव का ही प्रदीप नाम का युवक वहां से गुजरा। बदमाशों के मंसूबे भांपकर प्रदीप ने दानिश को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने प्रदीप पर भी हमला कर दिया। बाद में बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर दानिश की हत्या कर दी। दानिश की हत्या के बाद आरोपी उसके पास मौजूद तीन लाख रुपये लेकर भाग गए। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दानिश की लाश को अपने कब्जे में ले लिया। घायल प्रदीप को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि जब दानिश बैंक जाने के लिए निकला था तो गांव का एक शख्स उसके साथ था। अब पुलिस इस शख्स से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी है।